Delhi New CM Swearing In Ceremony: प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्री, BJP-NDA शासित राज्यों के CM और डिप्टी CM भी शामिल होंगे.
Delhi New CM Swearing In Ceremony: देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन बाद BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में BJP की ओर से अगला मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा. माना जा रहा है कि 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए दिल्ली का रामलीला मैदान चुना गया है. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
20 राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह के लिए BJP की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं. कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए रामलीला मैदान में एक बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है. दूसरी ओर तीन अलग-अलग आकार के मंच भी बनाए जा रहे हैं. सभी मंचों पर करीब 150 कुर्सियां लगाई जा रही हैं. BJP सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में 40 से 50 हजार लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर 20 हजार से भी अधिक कुर्सियां और सोफा सेट लगाया जाएगा.
इस शपथ ग्रहण समारोह में BJP के नेतृत्व वाले NDA का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री, 20 राज्यों के BJP और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के समारोह के लिए बनाए गए बड़े मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, नवनियुक्त मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य बैठेंगे.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल, कल्याणकारी योजनाएं… दिल्ली में BJP के CM के सामने कौन-कौन सी होंगी चुनौतियां?
50 से ज्यादा फिल्मी सितारे होंगे शामिल
अन्य मंचों पर केंद्रीय मंत्री, BJP और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बैठाया जाएगा. वहीं, एक मंच पर सम्मानित अतिथि और साधु-संतों को जगह दी जाएगी. पूरे मैदान में लाल कार्पेट बिछाया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह से पहले कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसमें गायक कैलाश खैर की प्रस्तुति होगी. साथ ही 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे भी मौजूद रहेंगे. साथ ही प्रसिद्ध उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया हैं.
साधु-संतों में बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर और धीरेन्द्र शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है. सूत्रों की मानें तो कुछ प्रमुख देशों के राजनयिकों को भी आमंत्रण दिया गया है. लाडली बहनों के साथ ही दिल्ली के किसान भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इस आयोजन में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी बुलाया जाएगा. साथ ही कई अन्य लोगों को भी BJP की ओर से आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें: कौन है देश की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी? ADR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानें कमाई
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram