Delhi New CM: सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक को टाल दिया गया है. साथ ही 18 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया.
Delhi New CM: देश की राजधानी दिल्ली में BJP यानी भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दिल्ली में सोमवार को होने वाली BJP विधायक दल की बैठक को टाल दिया गया है. साथ ही 18 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है. अब यह बैठक 19 फरवरी को होगी और इसके अगले दिन ही शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा.
19 फरवरी को होगी विधायक दल की बैठक
8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे. इन नतीजों में बड़ा उलटफेर करते हुए BJP ने 27 साल बाद बहुत बड़ी वापसी की. इसके बाद सभी की निगाहें दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के चेहरे पर टिक गई हैं. चुनाव के नतीजे आने के 9 दिन बाद भी मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुहर नहीं लग पाई है. वहीं, दिल्ली में BJP के नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर चर्चा कर रहे हैं.
ऐसे में जानकारी सामने आ रही थी कि 17 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी और 19 फरवरी को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा. दोनों ही आयोजनों को टाल दिया गया है. अब नई जानकारी सामने आई है कि BJP विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी. इसके एक दिन बाद यानि 20 फरवरी को दिल्ली की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: AAP को फिर लग सकता है बड़ा झटका! जानें मेयर चुनाव में कैसे BJP के पक्ष में बने समीकरण
रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
19 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली में 27 साल बाद BJP का पहला मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा. पार्टी में कई नेताओं के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, पिछले पांच राज्यों के चुनाव में जीत के बाद BJP के ट्रेंड को देखते हुए मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है. वहीं, चुनाव नतीजे जारी होने के बाद 20 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे.
सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया जाएगा. साथ ही इस शपथ ग्रहण समारोह में BJP के नेतृत्व वाले NDA का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला. जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, BJP और NDA शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कई VVIP हस्तियां भी शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें: क्या मुंबई का 26/11 हमला सिर्फ ट्रेलर था, क्यों भारत के कई शहरों में गया था Tahawwur Rana?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram