Home Top News Air Pollution: दिल्ली के कई इलाके Red Zone में, ‘जहरीली हवा’ से बढ़ी लोगों की दिक्कत

Air Pollution: दिल्ली के कई इलाके Red Zone में, ‘जहरीली हवा’ से बढ़ी लोगों की दिक्कत

by Preeti Pal
0 comment
Delhi Air Pollution Report

Delhi Air Pollution Report: दिल्ली के साथ NCR के शहरों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) बढ़ गया है. हालांकि, हालात में ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं.

18 October, 2024

Delhi Air Pollution Report: मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) की विदाई के साथ ही दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने लगी है. आलम यह है कि देश की राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन का लेवल (Air Quality Index) दीवाली से पहले ही बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह दिल्ली के करीब 13 इलाके रेड जोन में पहुंच गए. जहांगीरपुरी और मुंडका समेत 13 इलाकों में AQI सबसे खराब दर्ज किया गया. जहां, जहांगीरपुरी में 467 तो मुंडका में AQI, 445 दर्ज किया गया. आपको बता दें कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है.

रेड जोन से लोगों को दिक्कत

इससे पहले दिल्ली वालों को लगातार चौथे दिन गुरुवार को ‘खराब’ एयर क्वालिटी का सामना करना पड़ा. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 13 निगरानी केंद्र ‘रेड जोन’ में दर्ज किए गए थे. कुछ ऐसी ही स्थिति शुक्रवार को भी है. बच्चों और बुजुर्गों ने सांस लेने में दिक्कत की बात कही है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस स्थिति में सुधार की गुंजाइश कम है.

जहांगीरपुरी और मुंडका की स्थिति ज्यादा खराब

​दिल्ली के करीब-करीब सभी इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति ठीक नहीं है. शुक्रवार सुबह छह बजे के आसपास वायु प्रदूषण का स्तर स्वास्थ्य के लिहाज से खराब स्तर पर पहुंच गया. पूठ खुर्द में 352, भलस्वा लैंडफिल में 327, कोहट इन्क्लेव में 327, रोहिणी सेक्टर 7 में 325, नरेला 314, आईटीआई जहांगीरपुरी में 467, मुंडका में 445, डीआईटी में 386, न्यू सरुप नगर में 372, प्रशांत विहार में 362, आईपी एक्सटेंसन में 356, इहबास में 353, आनंद विहार में 353, मुस्तफाबाद 305, रोहिणी सेक्टर 15 में 305 और रोहिणी सेक्टर 30 में 302 AQI दर्ज किया गया.

19.2 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

मौसमी उतार-चढ़ाव का असर दिल्ली पर भी देखा जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके साथ आर्द्रता 91 प्रतिशत दर्ज की गई. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को दिनभर आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है.

यह भी पढ़ेंः ‘बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 हर व्यक्ति पर होगा लागू’ सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00