Delhi MCD Elections : दिल्ली में नगर निगम (MCD) के महापौर (Mayor) और उप महापौर (Deputy Mayor) का चुनाव गुरुवार को होगा.
Delhi MCD Elections : दिल्ली में नगर निगम (MCD) के महापौर (Mayor) और उप महापौर (Deputy Mayor) का चुनाव गुरुवार को होगा. दिल्ली नगर निगम की सत्ता उतनी ही अहम है जितनी की दिल्ली की सत्ता है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और BJP के बीच मुकाबला है. हालांकि और भी कई पार्टियां मैदान में हैं, लेकिन सब की नजरें BJP और AAP पर ही है. दोनों ने ही इस चुनाव के लिए अपनी रणनीति तैयार रखी है. दोनों ही पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा रही हैं.
मैदान में कौन-कौन
गुरुवार को दोपहर 2 बजे से चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी. BJP की पार्षद और पूर्वी दिल्ली की पूर्व महापौर सत्या शर्मा को फिर से पीठासीन अधिकारी बनाया गया है. दिसंबर 2022 में हुए चुनाव में भी उन्होंने ही मेयर चुनाव की अध्यक्षता की थी. मेयर चुनाव में इस बार एएपी के देवनगर के पार्षद महेश खिंची का मुकाबला शकूरपुर से BJP के किशन लाल से है. वहीं, अमन विहार से एएपी के रविंदर भारद्वाज और सदातपुर से BJP की नीता बिष्ट के बीच डिप्टी मेयर के लिए मुकाबला होगा.
क्या हुए नए बदलाव
बता दें कि मेयर का चुनाव वोट बैलेट पेपर के जरिए होगा. पार्षद और अन्य सदस्य इसके लिए मतदान करेंगे. सबसे पहले दोपहर 2 बजे सिविक सेंटर में सदन की बैठक होगी और इसकी अध्यक्षता पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा करेंगी. इसके साथ ही इस बार कुछ बदलाव भी किए गए हैं. जैसे कि अब मतदान बूथ में पर्दा नहीं होगा, खुले बाक्स में वोट डाले जाएंगे. वोट करने के लिए सदस्य बैलेट पेपर लेकर जाएंगे. नगर निगम ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि वोट डालने वाले सदस्य की हर गतिविधि सभी पार्षद देख सकें.
यह भी पढ़ें : Donald Trump जीत के बाद पहली बार पहुंचे व्हाइट हाउस, बाइडेन से की मुलाकात