Delhi Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली की गरीब महिलाओं को हर महीने उनके खाते में 2500 रुपये देने वाली ‘महिला समृद्धि’ योजना लागू करने की तारीख सामने आ गई है.
Delhi Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में BJP यानि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अब जल्द ही सबसे बड़ा वादा पूरा करने वाली है. दिल्ली की गरीब महिलाओं को हर महीने उनके खाते में 2500 रुपये देने वाली ‘महिला समृद्धि’ योजना लागू करने की तारीख सामने आ गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 8 मार्च को इसे लागू किया जाएगा. साथ ही 8 मार्च को ही महिलाओं के बैंक खाते में 2500 रुपये आ जाएंगे. जल्द ही नियम और शर्तों के साथ डेट का भी औपचारिक एलान कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिए अधिकारियों को निर्देश
ऐसे में होली से पहले से दिल्ली की BJP सरकार महिलाओं को बड़ा तोहफा दे सकती है. बता दें कि चुनाव से पहले BJP की ओर से जारी संकल्प पत्र में ‘महिला समृद्धि’ योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी चुनावी सभाओं के दौरान कहा था कि 8 मार्च को महिला समृद्धि योजना की पहली किस्त दिल्ली की महिलाओं के बैंक खाते में आ जाएगी.
महिला समृद्धि योजना के तहत ₹2500 की वित्तीय सहायता से हर महिला को मिलेगा नया मौका#हर_महिला_को_2500#BJPKeSankalp pic.twitter.com/xynwvbrLDF
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 18, 2025
ऐसे में तय माना जा रहा है कि 8 मार्च को ही दिल्ली की महिलाओं के बैंक खाते में 2500 रुपये आ जाएंगे. पार्टी सूत्रों ने भी इस बात का संकेत दे दिया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आला अधिकारियों को योजना के लिए नियम-शर्तें तय करने का निर्देश भी जारी कर दिया है. साथ ही सरकार इस योजना को लागू करने के लिए जरूरी फंड का काम शुरू कर दिया है. बता दें कि BJP शासित मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना, छत्तीसगढ़ की महतारी वंदना योजना और ओडिशा में सुभद्रा योजना के तहत भी गरीब महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
यह भी पढ़ें: जिस मदरसे से मुल्ला उमर-हक्कानी ने की पढ़ाई, जानें उस ‘यूनिवर्सिटी ऑफ जिहाद’ की कहानी
इन राज्यों के आधार पर तय हो सकते हैं नियम
ऐसे में माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्यों में जिस तरह के नियम और शर्तें लागू किए गए हैं, उसी तरह के नियम और शर्तें दिल्ली में भी लागू किए जा सकते हैं. बता दें कि इन राज्यों में वार्षिक आमदनी 2.5 लाख रुपये तक आय वाले परिवारों की महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जा रही है. इसके अलावा किसी परिवार का कोई भी सदस्य अगर सरकारी नौकरी में हैं, तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.
इसी तरह दिल्ली में भी एक आय सीमा तर करने के बाद ‘महिला समृद्धि’ योजना की पहली किस्त जारी की जा सकती है. साथ ही सरकारी नौकरी वाली शर्त दिल्ली में लागू हो सकती है. बता दें कि दिल्ली में BJP की ओर से कई बार कहा गया है कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली की महिलाओं के विकास में जुड़ेगा नया अध्याय, महिला समृद्धि योजना से दिल्ली की हर गरीब महिला को मिलेगा 2500 रुपये प्रति माह. BJP के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 70 लाख महिलाओं और मध्य प्रदेश में 1.3 करोड़ महिला को वित्तीय सहायता दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: अगर आपके पास है 15 साल पुरानी गाड़ी, तो हो जाएं सावधान; 1 अप्रैल से नहीं कर पाएंगे ये काम
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram