Delhi Election 2025: कांग्रेस की ओर से तीसरी गांरटी में वादा किया गया है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो दिल्ली के युवाओं को हर महीने 8,500 रुपये दिए जाएंगे.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सभी दलों की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. इस बीच कांग्रेस की ओर से दिल्ली के युवाओं के लिए बहुत बड़ी घोषणा कर दी गई है. कांग्रेस की ओर से रविवार को अपनी तीसरी गांरटी में वादा किया गया है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो दिल्ली के युवाओं को हर महीने 8,500 रुपये दिए जाएंगे. इसका नाम युवा उड़ान योजना दिया गया है. इसके तहत युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप ऑफर की जाएगी और इस दौरान हर महीने 8,500 रुपये मिलेंगे.
एक साल की होगी अप्रेंटिसशिप
कांग्रेस की ओर से रविवार को सचिन पायलट ने इस योजना की घोषणा की. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले हमारे युवा और शिक्षित साथियों को संबल देना सरकार का दायित्व है और अगर युवा हतोत्साहित होगा तो यह देश के लिए सही नहीं होगा.
दिल्ली में रहने वाले हमारे युवा और शिक्षित साथियों को संबल देना सरकार का दायित्व है। अगर युवा हतोत्साहित होगा तो ये देश के लिए अच्छी बात नहीं है।
— Congress (@INCIndia) January 12, 2025
इसलिए हमने निर्णय लिया है कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने के बाद शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और 8,500 रुपए… pic.twitter.com/1zeWIJs2uy
उन्होंने आगे कहा कि इसलिए हमने निर्णय लिया है कि दिल्ली की सत्ता में कांग्रेस के आने के बाद शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप ऑफर की जाएगी और 8,500 रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि इस योजना से हमारी कोशिश रहेगी कि अप्रेंटिसशिप के दौरान एक साल में युवा अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाकर उसी क्षेत्र में आगे बढ़ें, जिस क्षेत्र में उन्होंने ट्रेनिंग की है. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार का निर्माण किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन केंद्र और दिल्ली की दोनों सरकारों ने बेरोजगारों को नजर अंदाज कर दिया.
दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी ‘युवा उड़ान योजना’
- युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप
- हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये
यह भी पढ़ें: दिल्ली की जनता को कांग्रेस की एक और गारंटी, 25 लाख तक का मिलेगा बीमा, पढ़ें पूरी डिटेल्स
दिल्ली और केंद्र की सरकार को घेरा
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा कि पढ़े-लिखे बच्चों को रोजगार देना चाहिए था, लेकिन मौका मिलने के बाद केंद्र और राज्य की दोनों सरकारें काम नहीं कर पाई. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा जनता के लिए काम किया. IT (Information Technology) के क्षेत्र में भी कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन काम किया, जिसमें मैं खुद मंत्री था.
उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्तमान में दिल्ली की राजनीति सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की रह गई है, लेकिन अब लोग बेहतर विकल्प चाहते हैं. ऐसे में हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस पार्टी को चुनेगी और सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने दिल्ली में पहली गारंटी का किया एलान, प्यारी दीदी योजना की घोषणा, मिलेंगे 2500 रुपये
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram