Delhi Election 2025: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल की दुश्मनी खुल कर सामने आ गई है.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही समय बचा है. इस बीच AAP यानि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है, लेकिन इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे राहुल गांधी और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की दुश्मनी खुल कर सामने आ गई है, जो 14 साल से सीने में दबी हुई थी.
केजरीवाल ने कॉमनवेल्थ गेम पर बोला था हमला
दरअसल, एक दिन पहले राहुल गांधी ने सदर बाजार में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और BJP के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही थी, बीच में अरविंद केजरीवाल आए और खंभे पर चढ़ गए.
“कांग्रेस और बीजेपी के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही थी, बीच में केजरीवाल जी आए और खंभे पर चढ़ गए” – राहुल गांधी pic.twitter.com/y38npqrsY2
— Akshay Pratap Singh (@AkshayPratap94) February 2, 2025
इससे उनके सीने में 14 साल से धधक रही आग जनता के सामने आ गई. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान हुई थोड़ी दोस्ती भी अब तार-तार हो चुकी है. अब राहुल गांधी के इस बयान ने इस थोड़ी सी दोस्ती में आखिरी कील ठोंक दी है. दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने भी पुरानी फाइल खोलते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार जेल क्यों नहीं गया.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ही वह शख्स है, जिन्होंने दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. राहुल गांधी उस समय कांग्रेस की ओर से सबसे आगे थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद कांग्रेस पार्टी में उन्हें प्रधानमंत्री पद का अगला उम्मीदवार मान लिया गया था.
यह भी पढ़ें: ‘Sorry’ वाली सियासत! पहले केजरीवाल ने जनता से मांगी माफी, अब राहुल ने कांग्रेस को कोसा
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा
इस बीच अन्ना हजारे के आंदोलन में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और केंद्र में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इस दौरान उन्होंने जनलोकपाल बिल के मुद्दे पर भी कांग्रेस की चूलें हिला दी थी. अन्ना आंदोलन के कारण देश में कांग्रेस के खिलाफ माहौल बन गया. दूसरी ओर BJP ने इसका फायदा उठाया और केंद्र की सत्ता से कांग्रेस दूर हो गई.
वहीं, दिल्ली में अन्ना आंदोलन से जन्मी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता से कांग्रेस को दूर कर दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि अब इस चुनाव में राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कुछ दिनों से वह अरविंद केजरीवाल को उनकी पुरानी मारुति वैगन आर कार तक की याद दिला रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा था- साफ सुथरी राजनीति करूंगा, लेकिन सबसे बड़ा शराब घोटाला किया।
— Congress (@INCIndia) January 28, 2025
पहले 👇
• छोटी सी गाड़ी में घूमते थे
• बिजली के खंभे पर चढ़ जाते थे
• लोकपाल बिल की बात करते थे
अब 👇
• छोटी गाड़ी भूल गए
• बिजली का खंभा भूल गए
• लोकपाल बिल भूल गए
केजरीवाल अब सिर्फ… pic.twitter.com/AhdcrkW4so
बता दें कि राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल और AAP पर कई सालों बाद इतना बड़ा और खतरनाक हमला बोला है. साथ ही कहा कि वह पहले बिजली के पोल पर चढ़ जाते थे और वह कहते थे कि हम नई तरह की राजनीति कर रहे हैं और अब वह भ्रष्टाचारी बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें: शीशमहल पर राहुल का हमला, केजरीवाल ने खोल दी पुरानी फाइल, तीखी हुई जुबानी जंग
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram