Delhi Election 2025 Exit Poll: एग्जिट पोल में AAP पिछड़ती हुई दिख रही है. वहीं, BJP को भारी बढ़त मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
Delhi Election 2025 Exit Poll: देश की राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान बुधवार को खत्म हो गया. छिटपुट विवाद की खबरों के बीच लगभग पूरे दिल्ली में चुनाव शांतिपूर्ण मतदान हुए. अब मतदान खत्म होने के बाद सभी दलों की ओर से अपनी-अपनी जीत के दावे किए जाने लगे हैं. इस बीच कई सर्वे एजेंसियों ने दिल्ली चुनाव के लिए अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है.
कांग्रेस को बड़ा झटका
कई सर्वे एजेंसियों की ओर से बुधवार को जारी एग्जिट पोल में AAP यानि आम आदमी पार्टी पिछड़ती हुई दिख रही है. वहीं, BJP यानि भारतीय जनता पार्टी को भारी बढ़त मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. कई एग्जिट पोल में कांग्रेस हर बार की तरह बुरे हालात में नजर आ रही है.
बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग 8 फरवरी को मतगणना के बाद आधिकारिक नतीजों की घोषणा करेगा. हालांकि, इससे पहले एग्जिट पोल चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों की ओर से मतदाताओं के साथ बातचीत के आधार पर लगाए गए अनुमान जारी किया जाता है. इसे ही एग्जिट कहा जाता है. बता दें कि यह वास्तविक परिणामों से काफी अगल भी हो सकते हैं.
मैट्रिज एग्जिट पोल
मैट्रिज एग्जिट पोल के अनुसार BJP के नेतृत्व वाले NDA को 35-40 सीटें मिल सकती हैं. AAP को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे में कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान एजेंसी ने जताया है.
BJP-NDA : 35-40
AAP : 32-37
कांग्रेस : 0-1
पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल
पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल ने अपने अनुमान में दिल्ली की सत्ता पर BJP को बैठाया है. वहीं, AAP को सिर्फ 10-19 सीटें ही मिल सकती हैं. कांग्रेस को लेकर एजेंसी का दावा है कि वह इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी.
BJP-NDA : 51-60
AAP : 10-19
कांग्रेस : 0
पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल
पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल ने अपने सर्वे में NDA को 40 से 44 सीटें दी हैं. पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल ने AAP को 25 से 29 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
BJP-NDA : 40-44
AAP : 25-29
कांग्रेस : 0-1
यह भी पढ़ें: राहुल दो बार भूले नाम, जगलाल चौधरी पर नहीं कहा कुछ, दलित नेता के परिवार को भी भूले कांग्रेसी!
पी-मार्क एग्जिट पोल
पी-मार्क एग्जिट पोल ने अपने अनुमान में NDA को 39-49 सीटें दी है. वहीं, AAP को 21-31 सीटें दी गई है. पहले की तरह कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
BJP-NDA : 39-49
AAP : 21-31
कांग्रेस : 0-1
JVC एग्जिट पोल
JVC एग्जिट पोल ने अपने आंकड़ों में उम्मीद जताई है कि NDA को 39-45 सीटें मिलेंगी. AAP को इस बार के चुनाव में 22-31 सीटें मिल सकती हैं. साथ ही कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
BJP-NDA : 39-45
AAP : 22-31
कांग्रेस : 0-2
सट्टा बाजार सर्वे
सट्टा बाजार सर्वे ने NDA को 30-32 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, AAP को 38-40 सीटों के साथ दिल्ली की सत्ता में लौटने अनुमान जताया है. कांग्रेस को जीरो सीटें मिल सकती हैं.
BJP-NDA : 30-32
AAP : 38-40
कांग्रेस : 0
बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिए किसी भी दल को 36 विधायकों की जरूरत होती है. वर्तमान में AAP के पास 62 विधायक हैं. BJP के पास आठ और कांग्रेस के पास कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में कौन कर रहा निर्वाचन आयोग को बदनाम, EC से क्यों मिलेंगे केजरीवाल-आतिशी?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram