Delhi Election 2025: कांग्रेस की ओर वादा किया गया है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो 25 लाख रुपये तक का जीवन रक्षा योजना की शुरुआत की जाएगी.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सभी दलों की तैयारियां तेज हो चुकी है. इस बीच कांग्रेस की ओर से एक और बहुत बड़ी घोषणा कर दी गई है. कांग्रेस की ओर वादा किया गया है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो जीवन रक्षा योजना की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा.
चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना का दिया हवाला
कांग्रेस की ओर से इस गारंटी की एलान बुधवार को किया गया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में जीवन रक्षा योजना को मेनिफेस्टो में शामिल करने का फैसला लिया है. राजस्थान की मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.
किसी भी परिवार में बीमारी ऐसी चीज होती है, जिसके लिए खर्च करना आपकी मजबूरी हो जाती है।
— Congress (@INCIndia) January 8, 2025
इसलिए.. अगर सरकार में रहते हुए कांग्रेस राजस्थान के लोगों का इलाज मुफ्त कर सकती है, तो भारत सरकार क्यों नहीं कर सकती है?
चिरंजीवी योजना की खासियत यह है कि:
• अगर किसी का कार्ड नहीं है तो… pic.twitter.com/8P1wsk4IMK
उन्होंने आगे कहा कि हमने राजस्थान में भी ऐसी ही योजना शुरू की, जिसके तहत राजस्थान की जनता को 25 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया गया और यह योजना सभी के लिए थी. उन्होंने कहा कि राजस्थान की चिरंजीवी योजना तरह ही काम करेगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार में राइट टू हेल्थ एक्ट बनाया था, जिसके तहत जनता को अधिकार दिया गया और सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इस एक्ट को लागू किया गया.
चिरंजीवी योजना की खूबियां
- अगर किसी के पास कार्ड नहीं है, तो भी अस्पताल प्रशासन जानकारी जुटाकर कलेक्टर से ऑनलाइन अप्रूवल लेगा.
- अगर कार्ड नहीं बना और रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, उस दौरान भी मरीज का इलाज शुरू कर दिया जाएगा.
- यदि किसी अन्य राज्य का निवासी राजस्थान में हादसे का शिकार हो जाता है, तब भी उसका मुफ्त इलाज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, मायावती ने खोले पत्ते; जानें क्या होगा BSP का स्टैंड
प्यारी दीदी योजना बनी पहली गारंटी
बता दें कि दो दिन पहले कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की ओर से कांग्रेस की पहली गारंटी का एलान किया गया था. 6 जनवरी को डीके शिवकुमार ने दिल्ली की जनता से वादा किया कि अगर उनकी सरकार दिल्ली की सत्ता में आती है, तो महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी. इस योजना का नाम रखा गया है प्यारी दीदी योजना. इसके तहत सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे.
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में कांग्रेस की पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस की ओर से यह वादे दिल्ली में होने वाले चुनावों के मद्देनजर किए जा रहे हैं. देश की राजधानी में 5 फरवरी को सिर्फ एक चरण में अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए मतदान किया जाएगा. इस चुनाव के नतीजे 3 दिन बाद यानी 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे. इसे लेकर कांग्रेस ही नहीं, AAP यानी आम आदमी पार्टी की ओर से भी कई तरह के वादे किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में BJP ने रचा चक्रव्यूह! AAP के प्लान को बनाया ‘हथियार’; केजरीवाल कैसे करेंगे मुकाबला