Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है. इस बीच BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं.
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है. इस बीच BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं. शनिवार को जारी इस लिस्ट में 29 नामों का एलान किया गया है. इस लिस्ट में 5 महिलाओं को भी टिकट दिया है. इससे पहले 4 जनवरी को 29 नामों का एलान कर दिया गया था. ऐसे में BJP के पास कुल 12 सीटें बची हैं.
देखें BJP की दूसरी लिस्ट
किस-किस को मिला मौका
इस लिस्ट में कपिल मिश्रा को भी BJP ने मौका दिया है. कपिल मिश्रा को करावल नगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि साल 2019 में आम आदमी पार्टी छोड़कर BJP जॉइन किया था. इस सीट मौजूदा BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काट दिया गया. प्रियंका गौतम ने आम आदमी पार्टी छोड़कर BJP जॉइन किया था. वह पार्षद भी रह चुकी हैं. अब उन्हें पार्टी ने कोंडली सीट से उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर BJP कोर कमेटी की बैठक हुई थी. इसके बाद BJP मुख्यालय में CEC यानी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इन्हीं बैठकों में कैंडिडेट्स के नाम तय किए गए थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ी सियासी गर्मी, अमित शाह ने AAP को बताया डिजास्टर; केजरीवाल ने दे दिया खुला चैलेंज
यह भी पढ़ें: मायावती, ओवैसी, केजरीवाल के पुराने दोस्त… AAP, BJP-कांग्रेस के लिए सिर दर्द बनी छोटी पार्टियां
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram