Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि BJP सत्ता में आने के बाद AAP की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी. इसे BJP ने हथियार बना लिया है.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म हो चुका है. दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा और 3 दिन बाद यानी 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे जारी होंगे. इसी बीच BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने AAP यानी आम आदमी पार्टी के खिलाफ बहुत बड़ा चक्रव्यूह रच दिया है. 27 साल के वनवास को खत्म करने के लिए BJP ने AAP की योजनाओं को अपनी ताकत बनाने की कोशिश कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया एलान
दरअसल, दिल्ली में AAP और BJP के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए मुकाबला कर रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा जुबानी जंग AAP और BJP के बीच ही देखी जा रही है. चुनाव की तारीखों के एलान से पहले AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता दावा कर रहे हैं कि BJP अगर सत्ता में आती है, तो वह AAP सरकार के 10 सालों में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी. अब इस बयान को ही BJP ने हथियार बना लिया है.
मैं दिल्लीवालों के घरों में जाकर रह लूंगी लेकिन दिल्लीवालों के काम रुकने नहीं दूँगी‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2025
👉बीजेपी ने तीन महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया है
👉 BJP सोच रही है कि ऐसा करके वह दिल्लीवालों के काम रोक सकती है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे@AtishiAAP pic.twitter.com/atMv18Sqqr
एक दिन पहले दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुत बड़ी बात कह दी. उन्होंने अपनी रैली में AAP को AAPदा बताते हुए कहा कि यह लोग अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं. ऐसे में वह झूठ फैला रहे हैं कि BJP दिल्ली की सत्ता में आई, तो वह उसकी ओर से जारी सभी कल्याणकारी योजनाएं बंद कर देगी. उन्होंने जनता से कहा कि लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि दिल्ली में जारी सभी पुरानी योजनाएं चलती रहेंगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पर बेईमानों का जो ठेका है, उनको हटाया जाएगा.
भाजपा सरकार आने पर दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद नहीं होगी लेकिन उसमें जो बेईमानों और भ्रष्टाचारियों का ठेका है उनको बाहर निकाला जाएगा !#दिल्ली_के_दिल_में_मोदी pic.twitter.com/q3pOoJ2ciT
— BJYM DELHI (@BJYM4DL) January 6, 2025
यह भी पढ़ें: यमुना की सफाई, शराब घोटाला, शीशमहल… जानें दिल्ली के चुनाव में कौन से मुद्दे रहेंगे हावी
महिला सम्मान योजना को भी बनाया प्लान
न्यूज एजेंसी PTI से मंगलवार को बात करते हुए BJP के वरिष्ठ नेता बैजयंत जय पांडा ने भी इसी बात को दुहराया. उन्होंने कहा कि अगर BJP दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ाएगी और अन्य राज्यों की तरह महिलाओं को लाभ पहुंचाएगी. बता दें कि 12 दिसंबर को ही AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का एलान किया था. इसके तहत दिल्ली में अगर AAP की सरकार फिर से सत्ता में आती है, तो महिलाओं को 2,100 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
इसके अलावा 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के फ्री इलाज के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की है. ऐसे में BJP के वरिष्ठ नेताओं की ओर से साफ कर दिया गया है कि अगर चुनाव के बाद BJP सत्ता में आती है, तो वह मौजूदा कल्याणकारी कार्यक्रमों में इजाफा करेगी. इसके साथ ही BJP के इस एलान से AAP की मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है. देखना यह भी दिलचस्प होगा कि AAP दिल्ली में BJP की ओर से रचे गए इस चक्रव्यूह को कैसे तोड़ेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, जानें कब होंगे मतदान और कब जारी होंगे नतीजे
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram