Delhi Election 2025: BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल मतदाताओं को गुमराह करने के लिए फर्जी कॉल करा रहे हैं.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में सिर्फ 9 दिन बचे हैं. इस बीच सभी दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी क्रम में BJP यानि भारतीय जनता पार्टी ने AAP यानि आम आदमी पार्टी पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल मतदाताओं को गुमराह करने के लिए फर्जी कॉल करा रहे हैं. दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने इस चुनाव को दो विचारधाराओं की लड़ाई बताया है.
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच की मांग
दरअसल, नई दिल्ली विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा दावा किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक कॉल रिकॉर्डिंग सुनाई, जिसमें कॉलर को कहते सुना जा सकता है कि आपका वोट BJP ने काट दिया है. AAP यह सुनिश्चित करेगी कि आपको आपका वोट वापस मिले. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि BJP के सत्ता में आने के बाद AAP की ओर से जारी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी.
केजरीवाल पूरी दिल्ली की जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं-श्री @p_sahibsingh pic.twitter.com/IZfzUJ1PUd
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 26, 2025
प्रवेश वर्मा ने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि AAP को गोपनीय मतदाता डेटा कैसे प्राप्त हुआ. साथ ही उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग के अलावा यह डेटा किसी को भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को मतदाताओं की संपर्क सूची कैसे मिली? इसकी भी जांच होनी चाहिए. प्रवेश वर्मा ने इस दौरान AAP पर पैसे बांटने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि AAP के नेताओं की ओर से झुग्गी-झोपड़ियों में कैलेंडर में लिपटे 500 रुपये बांटे जा रहे हैं. उन्होंने दावा भी किया कि इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की जनता के लिए BJP का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी, जानें तीसरे भाग में पार्टी ने क्या किए वादे
अरविंद केजरीवाल ने बताया विचारधारा की लड़ाई
उनके इन आरोपों पर AAP या दिल्ली पुलिस की ओर से कोई तत्काल प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को दो विचारधाराओं की लड़ाई बताई. रविवार को उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव सिर्फ देश की राजधानी के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए चुनाव है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि चुनाव में दो विपरीत विचारधाराएं आमने-सामने हैं. जिसमें से एक आम जनता के कल्याण पर केंद्रित है और दूसरी चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने पर केंद्रित है.
दिल्ली चुनाव ये तय करने का चुनाव है कि Middle Class और ग़रीब वर्ग से वसूला गया Tax का पैसा कैसे और किस पर ख़र्च किया जाए‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 26, 2025
पहला तरीका: जनता का पैसा जनता के लिए School-Hospital बनाने और अन्य सुविधाएँ देने पर ख़र्च किया जाए ✅
दूसरा तरीका : सरकारी खजाने का सारा पैसा अपने अरबपति… pic.twitter.com/hnwBLLNVTn
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि BJP अपने करीबी सहयोगियों के हजारों करोड़ रुपये के कर्ज माफ करने के लिए जनता का पैसा इस्तेमाल करती है. इस दौरान उन्होंने फिर से आरोप लगाया कि अगर BJP दिल्ली में सत्ता में आती है, तो वह आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब BJP अपने दोस्तों के हजारों करोड़ रुपये के कर्ज माफ करती है, तो क्या यह रेवड़ी नहीं माना जाता है.
यह भी पढ़ें: AAP-दा, गाली-गलौज पार्टी… दिल्ली में AI से बने ‘मीम’ ने बढ़ाई सियासी गर्मी, आप भी देखें वायरल कंटेंट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram