Delhi Election 2025: AAP ने दावा किया है कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है. पार्टी ने कहा कि BJP ने अरविंद केजरीवाल पर हमला कराया है.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने से पहले सियासी गरमी बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच AAP यानी आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है. AAP ने अपने X पोस्ट में कहा कि हार के डर से बौखलाई BJP ने अरविंद केजरीवाल पर हमला कराया है. वहीं, BJP के नेता और नई दिल्ली से पार्टी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने पलवार करते हुए बड़ा दावा किया है.
वहीं, नई दिल्ली के गोल मार्टे में हुए इस विवाद पर पुलिस सूत्रों का का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच नारे लगे थे. गाड़ी रोकने की भी कोशिश हुई थी. बाद में पुलिस ने सभी को हटा दिया.
हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें।
बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना… pic.twitter.com/QcanvqX8fB
AAP ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, AAP की ओर से आधिकारिक X हैंडल पर शनिवार को एक वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो के साथ AAP ने लिखा कि हार के डर से BJP बौखलाई है और अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला कराया है. AAP ने दावा किया कि नई दिल्ली सीट से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कराया.
उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वह प्रचार ना कर सकें. पोस्ट में BJP वालों की कायर बताते हुए कहा गया कि इस हमले से अरविंद केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं. दिल्ली की जनता इसका करारा जवाब देगी. इस पर नई दिल्ली सीट से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए पलटवार किया है.
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग काले झंडे दिखाते हुए अरविंद केजरीवाल की गाड़ी के बेहद करीब पहुंच गए और पत्थरबाजी करने लग गए. वीडियो नई दिल्ली का बताया जा रहा है, जब अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए सभी ने खोला खजाना, दिल्ली चुनाव के लिए AAP, BJP, कांग्रेस ने क्या किए वादे?
प्रवेश वर्मा ने भी शेयर किया वीडियो
सवाल पूछती जनता पर @ArvindKejriwal ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर ।दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए ।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 18, 2025
मैं हॉस्पिटल जा रहा हूँ । pic.twitter.com/IntWoqMCDP
नई दिल्ली सीट से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने वीडियो शेयर करते बड़ा हमला बोला. उन्होंने शनिवार को अपने पोस्ट में लिखा कि अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछती जनता पर अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को टक्कर मारी है. उन्होंने अपने पोस्ट में दावा किया कि दोनों घायल युवाओं को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं. उन्होंने AAP पर हमलावर होते हुए कहा कि हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए. मैं भी हॉस्पिटल जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये, सिलेंडर पर सब्सिडी… BJP ने जारी किया संकल्प पत्र
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram