Delhi Election 2025: AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बता दिया है कि अगर आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में फिर से आती है, तो उप मुख्यमंत्री कौन बनेगा.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में सिर्फ 9 दिन बचे हैं. इस बीच AAP यानि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने रविवार को बता दिया है कि अगर आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में फिर से आती है, तो उप मुख्यमंत्री कौन बनेगा. उन्होंने जंगपुरा की रैली में इस बात का एलान किया है.
मनीष सिसोदिया बनेंगे उपमुख्यमंत्री
दिल्ली की जंगपुरा की रैली में AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर AAP फिर से सत्ता में आती है, तो मनीष सिसोदिया फिर से उपमुख्यमंत्री बनेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार 8 विधानसभा चुनाव में जंगपुरा से BJP के विधायक जीते. उन्होंने अपने जंगपुरा में कोई काम नहीं होने दिया. आठों ने अपनी विधानसभा नरक बना दिया. ऐसे में आप लोग ऐसी गलती मत करना. जंगपुरा से आप लोग उपमुख्यमंत्री के रूप में मनीष सिसोदिया को चुनकर विधानसभा भेज देना.
वहीं, जंगपुरा से AAP के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे जीतने पर यहां का एक-एक भाई और बहन उपमुख्यमंत्री बनेगा और यहां के लोगों का काम रोकने किसी की हिम्मत नहीं होगी. अगर आप ने गलती से भी BJP को Vote दे दिया तो सब बर्बाद हो जाएगा. मैंने और मनीष सिसोदिया जी ने मिलकर आपके बच्चों के अच्छे भविष्य को बनाने के लिए सरकारी स्कूल बेहतरीन कर दिए हैं. उन्होंने दावा किया कि अब BJP वाले कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनती है, तो यहां भी सारे सरकारी स्कूल बंद कर देंगे. अब चुनना आपको है कि आपको सरकारी स्कूल बनाने वाली AAP चाहिए या इन्हें बंद करने वाली पार्टी चाहिए.
अरविंद केजरीवाल बनेंगे मुख्यमंत्री
पिछले साल सितंबर में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कथित शराब घोटाले मामले में जमानत पर रिहा हुए थे. रिहा होने के दो दिन बाद ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ही पद पर लौटने की कसम खाई थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जब दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाण पत्र देगी, तभी वह मुख्यमंत्री की सीट पर बैठेंगे.
उन्होंने यह भी कहा था कि जनता अगर अपने मन में मानती है कि अरविंद केजरीवाल चोर है, तो मैं कभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा था कि दिल्ली में सत्ता की वापसी होने पर अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बन सकते हैं. कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कालकाजी AAP उम्मीदवार आतिशी ने इस बात की पुष्टि की थी. अब ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि दिल्ली में अगर AAP सत्ता में आती है, तो अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री.
यह भी पढ़ें: AAP-दा, गाली-गलौज पार्टी… दिल्ली में AI से बने ‘मीम’ ने बढ़ाई सियासी गर्मी, आप भी देखें वायरल कंटेंट
यह भी पढ़ें: ‘आपका वोट कट गया’, BJP का अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप; AAP ने भी खोला मोर्चा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram