Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में पार्टियों ने भी कमर कस ली है. इसमें BSP, AIMIM और BLP जैसी पार्टियां शामिल हैं, जो बड़ी पार्टियों के लिए टेंशन पैदा कर सकती हैं.
Delhi Election 2025: 70 विधानसभा सीटों के लिए दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने वाले हैं. इससे पहले सियासी हलचल अपने चरम पर है. दिल्ली की तीन मुख्य पार्टियां AAP यानी आम आदमी पार्टी, BJP यानी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की बीच मुकाबला देखा जा रहा है.
इस बीच छोटी पार्टियों ने भी कमर कस ली है. इसमें BSP यानी बहुजन समाज पार्टी, AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन और BLP यानी भारतीय लिबरल पार्टी जैसी पार्टियां शामिल हैं, जो बड़ी पार्टियों की रणनीति को हिला कर रख सकती हैं.
मायावती अगले कुछ दिनों में कर सकती हैं रैलियां
दरअसल, मायावती की पार्टी BSP ने दिल्ली में AAP, BJP और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मायावती ने दावा किया है कि वह देश की राजधानी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगी. साथ ही उन्होंने कुछ दिनों पहले ही साफ कर दिया है कि वह इस विधानसभा चुनाव में किसी भी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी. 7 जनवरी को अपने एक X पोस्ट में कहा था कि BSP दिल्ली विधानसभा का चुनाव अपनी पूरी तैयारी और दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है.
दलित और हाशिए पर पड़े समुदायों के बीच अपना आधार मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही मायावती आने वाले दिनों में दिल्ली के चुनाव प्रचार में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ मोर्चा खोल सकती हैं. ऐसे में दलित वोट में सेंध लग सकता है और वह तीनों ही बड़ी पार्टियों के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. दूसरी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर पार्टी BJP, AAP और कांग्रेस का खेल बिगाड़ने पर तुल गई है. AIMIM ने दिल्ली की 10-12 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का फैसला कर लिया है. AIMIM सीधे तौर पर BJP को टक्कर देती दिख रही है.
यह भी पढ़ें: 24 फीसदी वोट; कई सीटों पर सीधा असर, जानें क्यों पूर्वांचलियों को लेकर AAP-BJP में ठनी
अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी हैं मुनीश रायजादा
AIMIM की ओर से दो प्रत्याशियों का एलान किया जा चुका है. मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन और ओखला से शफा उर रहमान पार्टी के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. गौरतलब है कि दोनों ही साल 2020 में CAA को लेकर भड़के दंगे के मामले में आरोपी बनाए गए हैं. साथ ही असदुद्दीन ओवैसी जल्द ही दिल्ली में हुंकार भी भर सकते हैं. इसके अलावा अमेरिका से लौटे डॉक्टर मुनीश रायजादा ने दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. उनकी पार्टी BLP की स्थापना अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जुड़े लोगों की ओर से की गई है.
एक समय पर मुनीश रायजादा AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ भी रहे. अमेरिका से 15 महीने पहले भारत लौटे मुनीश रायजादा खुद नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को टक्कर दे रहें हैं. साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में छोटी पार्टियों के मैदान में उतरने से कहीं न कहीं बड़ी पार्टियों की बेचैनी भी बढ़ गई होगी. इसके साथ ही दिल्ली में विधानसभा का चुनाव भी काफी दिलचस्प भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली में कानून और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे अहम, लोग नाराज, जानें किस करवट बैठेगा ऊंट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram