Delhi BJP Candidate 4th List : भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा से पहले चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में ग्रेटर कैलाश से स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को टिकट दिया है.
Delhi BJP Candidate 4th List : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. पार्टी ने जिन उम्मीदवारों के नामों का एलान किया उनमें से तीन सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं और 6 सीटों पर अनरिजर्व उम्मीदवार घोषित किए हैं. इसी कड़ी में BJP ने 68 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. बताया जा रहा है कि बाकी की बची दो सीटों पर पार्टी अपने सहयोगी दलों के प्रत्याशियों का मौका दें.
चौथी लिस्ट में उम्मीदवारों के नामों का एलान
- बवाना (SC)- रविंद्र कुमार (इंद्रज)
- वजीरपुर- पूनम शर्मा
- दिल्ली कैंट- भुवन तंवर
- संगम विहार- चंदन कुमार चौधरी
- ग्रेटर कैलाश- शिखा राय
- त्रिलोकपुरी (SC)- रविकांत उज्जैन
- शाहदरा- संजय गोयल
- बाबरपुर- अनिल वशिष्ठ
- गोकलपुर (SC)- से प्रवीण निमेष
युवाओं को टिकट देने का प्रयास किया
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टिकट देने का प्रयास किया है. पार्टी की तरफ से कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है और कुछ पूर्व सांसदों को भी टिकट दिया है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी, 2025 को मतदान किया जाएगा. वहीं, नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान करने वाले में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल मिलाकर 1.55 करोड़ मतदाता हैं जो इस बार अपने मत का उपयोग करेंगे.
पढ़ें पूरी खबर- हमले के बाद अभिनेता के घर जांच के लिए पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, शक के घेरे में कर्मचारी