Delhi Assembly Election 2025: रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि कालकाजी की सारी सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.
Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ती ही जा रही है. इस बीच दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कथित तौर पर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि कालकाजी की सारी सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा. इसे लेकर कांग्रेस नेता भड़क गए और रमेश बिधूड़ी पर करारा हमला बोला है.
लालू यादव के बयान का भी किया जिक्र
दरअसल, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की ओर से रविवार को उनके X हैंडल पर रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में रमेश बिधूड़ी को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में रमेश बिधूड़ी कहते दिख रहे हैं कि बिहार में लालू यादव ने वादा किया था कि वह बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, हालांकि वह ऐसा नहीं कर पाएं.
वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे दिल्ली के ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी गई हैं. उसी तरह ही कालकाजी की सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा. इस बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एतराज जताया.
यह भी पढ़ें: ‘मिशन मिल्कीपुर’ के लिए सीएम योगी तैयार! कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र; SP पर बोला हमला
पप्पू यादव ने बताया BJP की साजिश
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पोस्ट में कहा कि यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया रमेश बिधूड़ी की ही मानसिकता नहीं दिखाती. यह रमेश बिधूड़ी के मालिकों की असलियत है. उन्होंने दावा किया कि ऊपर से ले कर नीचे तक RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको BJP के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे. इसी मामले पर बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी हमला बोला.
उन्होंने अपने X पोस्ट में कहा कि रमेश बिधुड़ी ने प्रियंका गांधी का ही नहीं, बल्कि, पूरे देश की बेटियों का अपमान किया है. उन्होंने BJP आलाकमान पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की बेटियों का अपमान कराने का षड्यंत्र रचा गया है. उन्होंने दावा किया कि जिस व्यक्ति ने सदन में सांसद दानिश अली को गाली देकर सदन का अपमान किया, उसे टिकट देना BJP की साजिश है.
यह भी पढ़ें: 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ तक का होगा सफर, रविवार से दौड़ेगी रैपिड रेल; सिर्फ इतना होगा किराया
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram