Delhi Assembly Election 2025 Dates: पिछले तीन चुनावों में AAP ने शानदार तरीके से जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.
Delhi Assembly Election 2025 Dates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होंगे और 8 फरवरी को नतीजे जारी होंगे. इसे लेकर सियासी गर्मी बढ़ती ही जा रही है. इस बार दिल्ली का दंगल में तीन पार्टियों के बीच होने वाला है. इसमें AAP यानी आम आदमी पार्टी, BJP और भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं. इस बीच दिल्ली की जनता के मन में कई सवाल हैं. ऐसे में यह जानना बेहद अहम है कि विधानसभा चुनाव में किन मुद्दों का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा.
जनता के बीच जा रहे हैं AAP नेता
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता पर पिछले 12 सालों से AAP काबिज है. पिछले तीन चुनावों में AAP ने शानदार तरीके से जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. दरअसल, AAP ने पिछले तीन बार के चुनावों ने अपनी बेदाग छवि पेश की थी. इस बार उन पर कई तरह के आरोप लगे हैं.
Phir Layenge Kejriwal 🎺🎶
— AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2025
Our Campaign Song – Out Now ❤️🔥 pic.twitter.com/41fwimC1Qj
कथित दिल्ली शराब घोटाला, यमुना की सफाई और मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल के आवास का रेनोवेशन समेत मुद्दों को लेकर BJP और कांग्रेस के नेता AAP पर कई तरह से सवाल दाग रहे हैं. वहीं, AAP नेता खुद को बेकसूर बताते रहे हैं. इसी के साथ अपने पूरे कार्यकाल में किए गए कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और चुनाव से पहली कई तरह की फ्री योजनाओं का एलान कर दिया है. AAP के नेता BJP और कांग्रेस पर हमला भी बोल रहा हैं. ऐसे में यह चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है.
दिल्ली शराब घोटाला केस
कथित शराब घोटाला केस दिल्ली में हाल में सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. BJP और कांग्रेस सीधे तौर पर AAP को निशाना बना रहे हैं. वहीं, AAP के नेता खुद को बेकसूर बताते रहे हैं. बीते चार सालों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन जैसे टॉप नेताओं को जेल तक जाना पड़ा है. यह मामले मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाला केस से जुड़े हैं. इसी को लेकर विपक्षी दलों का कहना है कि जमानत मिल जाना अपराध मुक्त हो जाना नहीं होता.
शीशमहल मुद्दा
BJP और कांग्रेस ने नेताओं ने AAP के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास में रहने के दौरान रेनोवेशन कराने को लेकर AAP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हाल में CAG ऑडिटर रिपोर्ट के हवाले से एक अखबार ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान मुख्यमंत्री आवास के रेनोवेशन में 8.91 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए थे. बताया गया कि साल 2020 में करीब इसके लिए 8.62 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया, बाद में यह बढ़कर 33 करोड़ तक हो गया. इस मुद्दे के सामने आने के बाद BJP और कांग्रेस ने नेताओं ने खुलकर AAP सुप्रीमो पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.
ये गाना हर दिल्लीवासी की आवाज़ है..सुनिए 👇
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 7, 2025
बहाने नहीं बदलाव चाहिए, दिल्ली में भाजपा सरकार चाहिए pic.twitter.com/Cd7twefrXj
यह भी पढ़ें: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, जानें कब होंगे मतदान और कब जारी होंगे नतीजे
वोटर लिस्ट में घोटाले का आरोप
इस समय दिल्ली में एक और मुद्दे को लेकर सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. इसे लेकर AAP का आरोप है कि BJP नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़ा खेल करने वाली है. AAP की ओर से चुनाव आयोग को इस मामले पर चिट्ठी भी लिखी गई है. दिल्ली की
दिल्ली में अपनी हार तय देख बौखला चुकी BJP, अब कटवा रही दिल्ली की जनता के वोट‼️ pic.twitter.com/1IdDRJ21ae
— AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2025
मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी का दावा है कि नई दिल्ली सीट पर 10 फीसदी वोटर्स को जोड़ा गया है और पांच फीसदी वोट काटे गए हैं. यह किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल भी इसी तरह के आरोप लगा चुके हैं. हालांकि, AAP के आरोपों को चुनाव आयोग ने खारिज करते हुए कहा है कि वोटर लिस्ट के सत्यापन की जा चुकी है. फिर भी AAP ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है.
यमुना की सफाई
दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक और सबसे बड़ा मुद्दा है यमुना नदी की सफाई. इस विवाद का कारण है कि पहली बार AAP ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद यमुना नदी के पानी को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा. BJP का आरोप है कि इसके लिए AAP ने बड़ी राशि खर्च की है. दूसरी ओर दिल्ली के LG यानी उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली हाईकोर्ट तक ने AAP सरकार को फटकार भी लगाई है. वहीं, AAP की ओर से BJP पर आरोप मढ़े जा रहे जा रहे हैं.
महिलाओं के लिए सम्मान राशि योजना
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि सत्ता में आने के बाद AAP सरकार की ओर से महिलाओं को 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. हालांकि, इस एलान के बाद से दिल्ली में सियासी गर्मी बढ़ गई. इसके बाद दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग ने अखबार में विज्ञापन देकर कहा कि इस तरह की योजना का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसी मामले पर BJP और कांग्रेस ने जांच की मांग की है. वहीं, दिल्ली के उफराज्यपाल ने भी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच की मांग कर दी है. यह भी इस चुनाव में बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है.
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: नीतीश के रास्ते पर तेजस्वी! जानें कैसे बदल रहे बिहार में सियासी समीकरण!
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram