Delhi Assembly Election 2025: भारतीय जनता पार्टी ने पहले नारा दिया था कि अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे. इसके जवाब में AAP का पोस्टर जारी हुआ है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सियासी दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी के साथ दिल्ली में सियासी बयानबाजी के बीच अब पोस्टर वार की भी शुरूआत हो गई है.
BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने पहले नारा दिया था कि अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे. इसके जवाब में AAP यानी आम आदमी पार्टी ने भी पोस्टर जारी कर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ‘पुष्पा’ बता दिया है. साथ ही लिखा है कि फिर आ रहा है केजरीवाल!
चौथी बार सत्ता संभालने का दावा
दरसअल, AAP पार्टी के आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया गया है. शनिवार को जारी पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को ‘पुष्पा’ फिल्म के लीड रोल की तरह दिखाया गया है. तस्वीर के साथ लिखा है फिर आ रहा है केजरीवाल… वहीं पोस्टर में लिखा है ‘केजरीवाल झुकेगा नहीं’.
साथ ही अरविंद केजरीवाल के चौथी बार सत्ता संभालने का दावा किया गया है. बता दें कि एक दिन पहले ही BJP ने अपना परिवर्तन नारा दिया था. BJP की दिल्ली इकाई के X हैंडल पर पोस्ट कर लिखा गया कि BJP का ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ जारी होते ही जनता की जुबान पर चढ़ गया है. BJP ने दावा किया कि इससे अरविंद केजरीवाल के झूठे प्रचार पर कुठारघात हुआ है.
यह भी पढ़ें: सीरिया की राजधानी पहुंचे विद्रोही, तेज होते हमलों के बीच देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति; जानें ताजा अपडेट
अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब
इस पोस्ट पर अरविंद केजरीवाल ने पलवार किया. उन्होंने शनिवार को अपने X हैंडल पर लिखा कि BJP ने नारा दिया कि ‘बदल के रहेंगे’. उन्होंने दावा किया कि जिसका डर था, वही हुआ. मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दस साल में AAP सरकार के काम को बंद कर देंगे.
उन्होंने दावा किया कि BJP ने अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है कि वह सब कुछ बदल देंगे. यानी 24 घंटे बिजली बंद, फ्री बिजली, महिलाओं का फ्री बस सफर सब बंद कर देंग और सभी सरकारी स्कूलों को फिर से बर्बाद कर देंगे. इस पर BJP दिल्ली ने X पर ही पलटवार करते हुए लिखा कि AAP की भ्रष्टाचारी सरकार को हम बदलेंगे. डर के कारण अरविंद केजरीवाल पूरी तरह बौखला चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: पुलिस वैन में दो पुलिसकर्मी की मौत, आपसी रंजिश में एक-दूसरे को मारी गोली
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram