Delhi Assembly Election 2025: BJP दिल्ली पोस्टर्स के जरिए अरविंद केजरीवाल को महाठग बताने की कोशिश कर रही है. वहीं AAP 10 सालों के अपने काम गिना रही है.
Delhi Assembly Election 2025: कड़ाके की सर्दी में देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गर्मी बढ़ गई है. दिल्ली में मतदाताओं को लुभाने और विपक्षी दलों पर हमला बोलने के लिए सभी पार्टियों की ओर से पोस्टर कैंपेन की शुरुआत हो चुकी है. इसी क्रम में AAP यानी आम आदमी पार्टी और BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
BJP ने AAP को हटाने की प्लानिंग
BJP की दिल्ली इकाई अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्टर्स के जरिए अरविंद केजरीवाल को महाठग बताने की कोशिश कर रही है. वहीं AAP के आधिकारिक X हैंडल पर पोस्टर्स के जरिए 10 सालों के अपने काम गिनाए जा रहे हैं और BJP नेताओं पर निशाना साधा जा रहा है. शनिवार को BJP की ओर से जारी एक पोस्टर में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का राजा बाबू करार दिया गया.
इससे पहले BJP को पोस्टर में अरविंद केजरीवाल की पार्टी के लिए लिखा गया कि ‘AAPदा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’.
इससे पहले एक और पोस्ट में BJP की ओर से AAP को ‘दिल्ली पर AAP-दा’ बताते हुए आरोप लगाए गए कि AAP सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखा, झुग्गी वालों को आम जरूरतों से भी वंचित रखा, यमुना को गंदा किया, शराब में करोड़ों का घोटाला किया और शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया. साथ ही एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि ‘AAP नहीं, AAP-दा है मैं.
यह भी पढ़ें: संभल की धरती से फिर निकला राज, रहस्यमय कुआं देख लोगों ने लगाए जयकारे, जानें पूरा मामला
दिल्ली में BJP से सावधान रहने की अपील
दूसरी ओर AAP की ओर से भी बराबरी हमले जारी है. शनिवार को AAP ने X हैंडल पर जारी एक पोस्टर के जरिए कहा कि दिल्ली में BJP से सावधान रहें.
G.O.A.T. 🔥 pic.twitter.com/RoNdSZGXFb
— AAP (@AamAadmiParty) January 2, 2025
उन्होंने BJP की ओर से किए गए साल 2020 में ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ देने के वादे के खारिज करते हुए कहा कि ‘झुग्गियां तोड़कर 2 लाख 78 हजार 796 लोगों को किया बेघर’ और लिखा गया कि ‘दिल्लीवालों से करके विश्वासघात, फिर चुनाव लड़ने आया धोखेबाज’.
एक अन्य पोस्टर में अरविंद G.O.A.T. यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बताया गया. अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर किए गए BJP के पोस्टर पर जवाब देते हुए लिखा गया कि वाह क्या फकीरी है! ऐसा फकीर तो सबको बनना है, 2700 करोड़ रुपये का बंगला, 12 करोड़ रुपये की गाड़ी, 8400 करोड़ रुपये के विमान, 1.40 लाख रुपये का चश्मा, 1.3 लाख रुपये का पेन और 10 लाख का सूट.
बता दें कि दिल्ली में पोस्टर वार की वजह है आगामी विधानसभा चुनाव. दिल्ली की विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में सियासी पारा हाई है.
यह भी पढ़ें: नए साल में किसानों को समर्पित सरकार का पहला फैसला! जानें कैबिनेट बैठक में क्या लिए निर्णय
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram