Delhi Assembly Election 2024 : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली इलेक्शन कमीशन जल्द वोटर्स लिस्ट अपडेट करने के लिए घर-घर अभियान शुरू करेगा.
07 September, 2024
Delhi Assembly Election 2024 : राष्ट्रीय राजधानी में साल 2025 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में दिल्ली चुनाव आयोग ने बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर सत्यापन अभियान करने का निर्देश दिया है. 70 विधानसभा सीटों वाली राजधानी में अगले साल फरवरी में इलेक्शन होने हैं ऐसे में दिल्ली चुनाव आयोग ने विशेष सारांश संशोधन (Special Summary Amendment) के हिस्से के रूप में दिल्ली NCT की वोटर्स लिस्ट को अपडेट का अभियान 29 अक्टूबर से शुरू होगा. साथ ही 1 जनवरी, 2025 तक 18 साल के होने वाले युवक ‘वोटर्स लिस्ट’ में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
संशोधन की अंतिम तिथि 28 नवंबर
भारत के चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि दिल्ली की वोटर्स लिस्ट 1 जनवरी, 2025 तक विशेष सारांश संशोधन करके अपडेट किया जाए. वहीं, अपडेट अभियान के तहत एक लिस्ट 29 अक्टूबर को जारी की जाएगी और इसमें कुछ संशोधनों के लिए 28 नवंबर तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और इसका निपटारा 24 दिसंबर तक कर दिया जाएगा. वहीं, मतदाता सूची की फाइनल लिस्ट 6 जनवरी, 2025 तक जारी कर दी जाएगी. दिल्ली वासियों से अभियान में सहयोग करने करने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEO) कार्यालय ने निवेदन किया है कि मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) होना ही मतदान के लिए पर्याप्त नहीं है, उनका नाम अपडेट मतदाता सूची में होना भी जरूरी है.
BLO करेंगी जमीनी स्तर पर काम
घर-घर अभियान के दौरान मतदाताओं को BLO की मौजूदगी में वोटर्स को सूची देखकर सत्यापित करना होगा. वहीं, दिल्ली कार्यालय के CEO ने कहा कि पता अपडेट, सुधार, प्रतिस्थापन EPIC जारी करना, PWD मार्किंग, मोबाइल नंबर लिंक करना जैसे किसी भी संशोधन की आवश्यकता है, तो वोटर्स को फॉर्म-8 भरना होगा. इसके अलावा 1 अक्टूबर, 2024 से लेकर 1 जनवरी, 2025 तक अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवकों को फॉर्म-6 भरना अनिवार्य होगा. इन सभी आवेदनों पर तिमाही में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- AAP की कांग्रेस को ‘Warning’, जानिए हरियाणा में केजरीवाल की क्या है रणनीति