Home Top News लेबनान पेजर्स ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या हुई 11, 4 हजार से ज्यादा लोग हैं घायल

लेबनान पेजर्स ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या हुई 11, 4 हजार से ज्यादा लोग हैं घायल

by Nishant Pandey
0 comment
लेबनान पेजर्स ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या हुई 11, घायलों की संख्या 4000 तक पहुंची- Live Times

Lebanon Pager Blast: लेबनान पेजर्स सीरियल ब्लास्ट में अब तक मरने वालों की संख्या 11 हो चुकी है.

18 September, 2024

Lebanon Pager Blast: लेबनान (Lebanon) में हिजबुल्लाह (Hezbollah) मेंबर्स के पेजर में कई सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. इस सीरियल ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है. वहीं, इस सीरियल ब्लास्ट में 4000 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में बताया जा रहा है कि इसमें ईरान (Iran) के राजदूत भी शामिल हैं. इस सीरियल ब्लास्ट के बाद से लेबनान (Lebanon) और सीमावर्ती सीरिया के कुछ इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

अमेरिका ने जारी किया अपना बयान

लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में अब अमेरिका ने अपना बयान जारी किया है. पेंटागन ने कहा कि लेबनान में मंगलवार को हुए पेजर विस्फोटों में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है. पेंटागन के प्रवक्ता जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा कि अमेरिका इस घटना पर लगातार नजर बनाए रखा है.

हिजबुल्लाह इजराइल को मान रहा जिम्मेदार

लेबनान में हुए इस हमले के लिए हिजबुल्लाह का कहना है कि वह इस सीरियल ब्लास्ट के लिए इजरायल को जिम्मेदार मान रहा है. हालांकि, इजराइल ने अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि पेजर्स को हैक कर ब्लास्ट किया गया था. इन पेजर्स का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के लड़ाके करते हैं. घटना के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट से पहले लोगों के पैंट की जेबों से धुआं निकल रहा था.

यह भी पढ़ें: Hezbollah के लड़ाकों के Pager हैक, हुए सिलसिलेवार धमाके; Israel पर गहराया शक

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00