Sitaram Yechury Dies : सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी का लंबी बीमारी के बाद 72 साल की उम्र में निधन हो गया है.
Sitaram Yechury Dies : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया. लंबे समय से बीमार सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार दोपहर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में अंतिम सांस ली.
दिल्ली के एम्स में थे भर्ती
कुछ दिनों पहले ही हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करा दिया गया. इसके बाद से डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुई थी. पार्टी की ओर से जानकारी दी गई थी कि 72 वर्षीय सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी की सांस की नली में संक्रमण हो गया था, जिसका उपचार किया जा रहा था.
मोतियाबिंद की कराई भी सर्जरी
एम्स में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी. बावजूद इसके उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. दरअसल, 19 अगस्त में सीने में संक्रमण के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. इससे पहले सीताराम येचुरी ने मोतियाबिंद की सर्जरी कराई थी.
जानें कौन थे सीताराम येचुरी ?
सीताराम येचुरी एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. इसके साथ ही वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव थे. सीताराम येचुरी का जन्म चेन्नई में 12 अगस्त 1952 को हुआ था. डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र में उन्होंने बीए की पढ़ाई की है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से सीताराम येचुरी ने एमए किया था. साल 1974 में वह स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़ गए थे. सीताराम येचुरी को वामपंथी राजनीति का प्रमुख चेहरा चेहरा माना जाता है.
यह भी पढ़ें : सेना के दो जवानों के साथ हुई हिंसा पर भड़की सियासत, राहुल प्रियंका बोले- BJP राज में कानून खत्म