Haryana Election : कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है.
Haryana Election : कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस पार्टी के सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने अब तक 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए कुल 81 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहली सूची में 41 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था.
कांग्रेस कर सकती है गठबंधन !
हालांकि कांग्रेस ने अभी 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है, ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि आखिरी समय में AAP और अन्य छोटे संगठनों के साथ कांग्रेस गठबंधन कर सकती है. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. तीसरी सूची में पंचकुला से पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन, अंबाला शहर से पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, जगाधरी से अकरम खान, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया, हिसार से राम निवास रारा, बवानी खेड़ा (एससी) से प्रदीप नरवाल और मोहम्मद इसराइल को पार्टी ने टिकट दिया है.
सांसद वरुण चौधरी की पत्नी को मिला टिकट
हिसार के सांसद जय प्रकाश के बेटे विकास को कलायत से पार्टी ने टिकट दिया है. अंबाला के सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी मुलाना (एससी) सीट से मैदान में उतरी हैं. पहले इसका प्रतिनिधित्व वरुण चौधरी करते थे. कुरूक्षेत्र जिले के पिहोवा से पार्टी ने मनदीप सिंह चट्ठा को मैदान में उतारा गया है, जबकि गोकुल सेतिया सिरसा से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जहां से हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा मौजूदा विधायक हैं.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए जारी किया मेनिफेस्टो, पांच गारंटी देने की घोषणा की