Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. कांग्रेस ने BJP के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले के खिलाफ कामठी विधानसभा सीट से सुरेश भोयर को टिकट दिया है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में सुनील केदार की पत्नी अनुजा केदार का भी नाम शामिल है.
कुल 71 उम्मीदवारों की कर दी घोषणा
कांग्रेस ने अब तक कुल 71 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था. इस लिस्ट में मुंबई की सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. इनमें कांदिवली, चारकोप और कोलीवाडा साइन शामिल हैं. कांदिवली ईस्ट से कालू बढ़ेलिया को कांग्रेस ने टिकट दिया है तो चारकोप से यशवंत जयप्रकाश सिंह उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कोलीवाडा सीट से गणेश कुमार यादव को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है तो नागपुर साउथ से गिरीश पांडव को टिकट दिया है.
हर पार्टियां 85-85 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और NCP (शरद पवार गुट) मिलकर महाविकास अघाड़ी बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं. MVA ने अब तक 288 में से 255 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. MVA ने पहले ही तय कर लिया है कि हर पार्टियां 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और बाकी बची 23 सीटों का फैसला बाद में किया जाएगा. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और इसके लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें : दीवाली-छठ पर घर जाने के लिए अब न हों परेशान, रेलवे ने किया आपके लिए खास इंतजाम