Uttar Pradesh Assembly Elections 2027: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपनी सभी ईकाइयों को भंग कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आदेश पर हुए एक्शन की जानकारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र में जारी कर दी.
06 December, 2024
Uttar Pradesh Assembly Elections 2027: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2027) की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने बड़ा और अहम कदम उठाया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई की प्रदेश, जिला, शहर और ब्लॉक कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह कदम यूपी चुनाव 2027 के मद्देनजर उठाया गया है. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सभी कमेटियों को भंग करना ऐसा लगता है कि इसका मकसद पार्टी को पुनर्गठित करना और जमीनी स्तर पर मजबूत करना है.
क्या जल्द होंगी नई नियुक्तियां ?
उधर, इस पूरे मसले पर कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल (Congress general secretary organization KC Venugopal) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई की प्रदेश, जिला, शहर और ब्लॉक कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि इन पदों पर कांग्रेस पार्टी जल्द ही नई नियुक्तियां कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः देश की इकोनॉमी को डिरेल करने की साजिश, BJP सांसद ने लगाए राहुल गांधी पर गंभीर आरोप
कांग्रेस-SP के बीच हुआ समझौता
बता दें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय हैं. उत्तर प्रदेश में लोकसभा का चुनाव इन्हीं की अध्यक्षता में लड़ा गया था. समाजवादी पार्टी के साथ तालमेल के चलते उपचुनाव में पार्टी ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था. उधर, लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ समझौता हुआ था. इसके कुछ महीने बाद राज्य में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था. कांग्रेस ने प्रदेश की नौ सीटों पर समाजवादी पार्टी और इंडिया ब्लॉक सहयोगियों का समर्थन किया था. यह अलग बात है कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को उम्मीद के मुताबिक, सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ेंः DNA को लेकर योगी पर अखिलेश का पलटवार, कहा- मुझे नहीं पता कितना साइंस जानते हैं मुख्यमंत्री