Vinesh Phogat campaigned : कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट ने रविवार को पार्टी के लिए चुनाव प्रचार शुरू किया.
Vinesh Phogat campaigned : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. वहीं, पार्टी में शामिल होने के बाद हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से उन्होंने रविवार को कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार शुरू किया. इस दौरान सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने विनेश फोगाट का स्वागत किया. विनेश फोगाट ने कहा कि मैं हर लड़ाई जीतूंगी. इस अवसर पर एक सवाल के जवाब में कहा कि बृजभूषण देश नहीं हैं. यहां पर बता दें कि कांग्रेस ने जुलाना सीट से विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है.
मैं चुनौतियों का सामना कर रही हूं : विनेश फोगाट
रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि ये लोग दर्शक नहीं, मेरे अपने हैं. कुश्ती में जो भी जीती हूं, वो इन्हीं की बदौलत हूं. उम्मीद है कि इस सफर में भी सफल रहूंगी. हालांकि जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में बाद में बात करूंगी. BJP ने हमें वहां बैठने की इजाजत दी थी. विनेश फोगाट ने कहा कि मेरे अपने आज मेरे साथ लोग खड़े हैं. जैसे कुश्ती में जीताया, वैसा ही यहां भी लोग मेरा साथ देंगे. वहीं, विनेश फोगाट ने कहा कि एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पदक ना मिलने का दर्द कम हो गया था. मैं चुनौतियों का सामना कर रही हूं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी की मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी विनेश फोगाट ने मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उनका नया सफर सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि एक नए मंच पर सेवा और न्याय की लड़ाई है. विनेश फोगाट ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनकी हिम्मत बढ़ाई और देश की बेटियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाई.
यह भी पढ़ें : J&K Election 2024 : BJP ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी की छठी सूची, जानिए 10 उम्मीदवारों के नाम