Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ हाल ही में NDA के नेताओं की ओर से दिए गए बयानों को लेकर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है.
18 September, 2024
Rahul Gandhi: लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ हाल ही में NDA के नेताओं की ओर से दिए गए बयानों को लेकर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है. कांग्रेस के महासचिव अजय माकन (Ajay Makan) और कांग्रेस महिला अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) ने NDA के नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि NDA के नेताओं के बयानों का उद्देश्य राहुल गांधी की सुरक्षा को खतरे में डालना है. उन्होंने NDA के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनावों के मद्देनजर जानबूझकर राहुल गांधी पर हमला किया जा रहा है.
अजय माकन ने FIR दर्ज करने की मांग की
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने तुगलक रोड थाने में NDA के नेताओं के खिलाफ SHO को शिकायत सौंपी. शिकायत में BJP नेता तरविंदर सिंह मारवाह (Tarvinder Singh Marwah), रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) और रघुराज सिंह (Raghuraj Singh) के साथ-साथ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का नाम शामिल है. अजय माकन ने पुलिस से इन नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. अजय माकन ने कहा कि राहुल गांधी SC, ST, OBC, आदिवासी और अल्पसंख्यक लोगों के बारे में बात करते हैं, इसलिए BJP के लोगों को उनकी बातें पसंद नहीं आती हैं. यही कारण है कि वे उन्हें धमकी दे रहे हैं.
हम डरने या झुकने वाले नहीं हैं: अजय माकन
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी BJP के नेताओं की धमकियों से डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी है. हम डरने या झुकने वाले नहीं हैं. पुलिस शिकायत में माकन ने कहा कि 11 सितंबर को BJP नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने एक कार्यक्रम में राहुल गांधी के खिलाफ खुलेआम हत्या की धमकी दी थी. तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा था कि राहुल गांधी बाज आजा, नहीं तो आने वाले समय में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हाल हुआ था.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की बहू बनने जा रही दिल्ली की CM, जानिये इनका Mirzapur कनेक्शन