यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री सीएम योगी ने तिरंगा फहराकर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. CM योगी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर ध्वज फहराया.
LUCKNOW NEWS: यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री सीएम योगी ने तिरंगा फहराकर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. CM योगी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर ध्वज फहराया. इस मौके पर उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का सौभाग्य हमारे पास है. आज देश के साथ-साथ प्रदेश भी तेजी आगे बढ़ रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का संविधान हमें न्याय,समता और बंधुता के साथ जुड़ने की एक नई प्रेरणा देता है. सम और विषम परिस्थितियों में यह पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा है. इस अवसर पर मैं भारत माता के महान सपूतों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम ने संविधान सभा के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि यह बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के नेतृत्व का परिणाम है कि आज भारत के पास एक समावेशी और प्रगतिशील संविधान है. उन्होंने कहा कि 75 वर्षों की ये यात्रा हमें अमृत काल से जोड़ती है. भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को न्याय देने के लिए हमारा सबसे बड़ा मार्गदर्शक है. हर नागरिक को बिना भेदभाव के न्याय मिले और पूरा भारत एकता के सूत्र में बंधकर करके भारत की समृद्धि के बारे में सोचे ये प्रेरणा भारत का संविधान देता है.
दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का सौभाग्य हमारे पास
सीएम योगी ने कहा कि आज हम सबके सामने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य है और ये भारत के संविधान का अनुसरण करके ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने संविधान के प्रति इस बात के लिए भी गौरव की अनुभूति करनी चाहिए कि दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का सौभाग्य हमारे देश के पास है।
यहां बिना भेदभाव के सभी को मताधिकार की ताकत प्राप्त हुई। हम सब अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें तो आने वाले समय में अगले 25 वर्ष का जो PM मोदी ने संकल्प देशवासियों को दिया है, वह विकसित भारत 25 सालों में देशवासियों के सामने होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का संविधान जाति, धर्म, भाषा और लिंग के भेदभाव के बिना हर नागरिक को समान अधिकार प्रदान करता है.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी दी प्रदेशवासियों को बधाई
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि जब विश्व के कई लोकतांत्रिक देशों में महिलाओं और वंचित वर्गों को मतदान का अधिकार नहीं था, तब भारत ने पहले ही दिन से यह सुनिश्चित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं को “आधुनिक रामराज्य” का स्वरूप बताया. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस का पर्व हम सभी को एक सूत्र में बांधने वाली भारतीयता के गौरव का उत्सव है.
ये भी पढ़ेंः Republic Day: क्यों 26 जनवरी को ‘फहराया’ जाता है तिरंगा और 15 अगस्त को ‘ध्वजारोहण’? जानें अंतर