Chhattisgarh Naxal Encounter: बहादुर जवानों ने बीजापुर ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया. इससे 3 दिन पहले भी जवानों ने 3 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था.
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में 8 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. इसी क्रम में सुरक्षाबलों के बहादुर जवानों ने बीजापुर ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया. इससे 3 दिन पहले भी जवानों ने 3 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. ऐसे में 8 जवानों की शहादत के बाद 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है.
खुद को घिरता देख नक्सलियों ने की फायरिंग
यह मुठभेड़ रविवार को छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले में यह मुठभेड़ हुई है. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने इस बात की पुष्टि कर दी है. दरअसल, सबसे पहले सुरक्षाबलों के जवानों को जानकारी मिली थी कि बीजापुर जिले के मद्देड़ इलाके में बन्देपारा क्षेत्र के इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. जानकारी मिलते ही जवान अलर्ट हो गए और एंटी नक्सल अभियान को लॉन्च किया.
इस अभियान में DRG यानी जिला रिजर्व गार्ड, STF और जिला बल के जवान शामिल थे. मौके पर पहुंचते ही जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया. खुद को घिरता देख जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में जवानों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया. साथ ही घटनास्थल से ऑटोमैटिक वेपन बरामद हुए हैं. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल से ऑटोमैटिक वेपन के अलावा वर्दी पहने तीन नक्सलियों के शव और विस्फोटक बरामद भी किए गए. इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस बात पर जवानों को बधाई दी है. उन्होंने अपने X पोस्ट में कहा कि बीजापुर में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मैं जवानों के अदम्य साहस को नमन करता हूं
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: न भूलेंगे और न छोड़ेंगे, 8 जवानों की शहादत का बदला; मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर
6 जनवरी को 8 जवान हो गए थे शहीद
वर्दी पहने तीन नक्सलियों को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि इनमें से कुछ DVCM यानी डिविजनल कमेटी मेंबर के कैडर भी हैं. इस तरह के कैडर पर छत्तीसगढ़ में 8 लाख रुपए का इनाम सरकार की ओर से रखा गया है. इससे पहले सुरक्षाबलों के जवानों के साथ 9 जनवरी को सुकमा जिले में हुए मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे. गौरतलब है कि 6 जनवरी को बीजापुर जिले में नक्सलियों की ओर से किए गए IED विस्फोट में 8 जवान शहीद हो गए थे. इसमें एक नागरिक चालक की भी मौत हो गई थी.
इस पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि 8 जवानों की शहादत के बाद से सुरक्षा बलों में भारी गुस्सा है. 6 जनवरी तक नारायणपुर-दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो महिलाओं सहित पांच नक्सली मारे गए. इसी के साथ राज्य में हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 12 नक्सली मारे जा चुके हैं. पिछले साल सुरक्षाबलों के जवानों ने राज्य कई इलाकों में 219 नक्सलियों को ढेर किया था.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नक्सलियों की कायराना हरकत, सेना की गाड़ी पर किया हमला, 8 जवानों समेत 9 की मौत
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram