BPSC Students Protest: 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान बापू एग्जाम सेंटर से जानकारी सामने आई कि परीक्षा के लिए पेपर देरी से बांटा गया और पेपर लीक हुआ है.
BPSC Students Protest: कड़ाके की सर्दी के बीच बिहार की राजधानी पटना समेत कई जगहों की सड़कों पर हर ओर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की शोर सुनाई दे रही है. एक दिन पहले प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास का घेराव करने का प्रयास किया था. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बिहार सरकार की ओर से आयोजित BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्र आखिर क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं.
13 दिसंबर को कराई गई थी परीक्षा
दरअसल, 13 दिसंबर को बिहार सरकार की ओर से BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. BPSC की 70वीं परीक्षा के लिए बिहार के कई शहरों में 912 एग्जाम सेंटर भी बनाए गए थे. BPSC की 70 CCE परीक्षा के लिए कुल चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसके साथ ही सभी सेंटरों पर परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की गई थी. इस बीच बिहार की राजधानी पटना के एक परीक्षा में सेंटर में गड़बड़ी की जानकारी सामने आ गई.
बापू एग्जाम सेंटर से जानकारी सामने आई कि सेंटर पर परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र देरी से बांटा गया. साथ ही छात्रों ने आरोप लगाया कि बापू एग्जाम सेंटर से BPSC का पेपर लीक हुआ है. फिर क्या था, पेपर लीक को लेकर छात्रों का गुस्सा इस कदर फूटा कि पूरा विवाद प्रदर्शन में तब्दील हो गया. बिहार की राजधानी में छात्रों ने जमकर हंगामा काट दिया था. इसके बाद प्रशासन ने मामले को संभालने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए छात्र मानने को ही तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में BPSC को लेकर विवाद बढ़ा, सीएम आवास तक पहुंचे छात्र; प्रशांत किशोर ने भी भरी हुंकार
4 जनवरी को दूसरे सेंटर पर होगी परीक्षा
इस पूरे मामले पर BPSC की ओर से भी बयान सामने आया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए BPSC ने कहा कि अभ्यर्थियों के हंगामे के चलते उस सेंटर पर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया था. अब 4 जनवरी को शहर के किसी दूसरे सेंटर पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस मामले पर छात्रों का कहना है कि पूरी ही परीक्षा को रद्द किया जाए. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों सभी केन्द्रों पर प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाया है.
ऐसे में उनका तर्क है कि केवल एक केन्द्र पर पुनः परीक्षा कराना सरासर गलत होगा. इसी मामले पर पटना के DM यानी जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को प्रतिनिधियों की अपने समस्याओं की सूची देने की बात कही है, ताकि हम इस मुद्दे पर BPSC के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक करा सकें. हालांकि, छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं और विपक्षी दल भी नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोल रहे हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि सरकार इस पर क्या फैसला लेती है.
यह भी पढ़ें: छात्रों का प्रदर्शन बना सियासी अखाड़ा! नीतीश के खिलाफ विपक्ष ने खोला मोर्चा; PK पर बरसे तेजस्वी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram