BPSC Protest In Bihar: BPSC के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर विवाद अब मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है. इस दौरान प्रशांत किशोर भी छात्रों के साथ मौजूद रहे.
BPSC Protest In Bihar: BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग के कथित पेपर लीक मामले को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे छात्र रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के पास पहुंच गए. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के घेराव की भी कोशिश की. इस दौरान जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर भी छात्रों के साथ मौजूद हैं. प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. छात्रों के घेराव के समय पुलिस कर्मियों के साथ धक्कामुक्की देखने को मिला.
गांधी मैदान में जमकर की नारेबाजी
बता दें कि BPSC के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर विवाद अब मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है. 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हजारों अभ्यर्थियों पटना के गांधी मैदान में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में डोमिसाइल नीति में बदलाव, पेपर लीक और नौकरियों में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है, तो बिहार के छात्रों को एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी.
‘छात्र संसद’ में उन्होंने जोर देकर कहा कि एक दिन नारे लगाने से कुछ नहीं होगा. बिहार में युवाओं का जीवन सालों से बर्बाद हो रहा है. यह लड़ाई लंबे समय तक जारी रखनी होगी और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना होगा. किसान आंदोलन का उदाहरण देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि किसान दिल्ली में सालों तक डेरा डालकर बैठे थे, तभी कुछ हुआ.
यह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद क्यों हो रही नरसिम्हा राव की चर्चा, जानें क्या हुआ था ऐसा
छात्र संसद को नहीं मिली थी अनुमति
इससे पहले शनिवार को भी छात्रों ने आयोग के अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए पटना जिला प्रशासन की पेशकश को खारिज कर दिया था. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए समय की मांग कर रहे थे. वहीं, पटना के DM यानी जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने अपना रुख सख्त करते हुए कहा था कि रविवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की ओर से बुलाई गई ‘छात्र संसद’ की अनुमति नहीं देंगे.
उन्होंने चेतावनी दी कि आगे से किसी भी तरह से विरोध प्रदर्शन में शामिल पाए जाने वाले कोचिंग संस्थान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसी बीच प्रदर्शन कर रहे छात्र को देखते हुए गांधी मैदान और उसके आसपास भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने किसी तरह रोक रखा है. वहीं, कई छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी थी.
यह भी पढ़ें: पहले पंजाब बंद, फिर 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर होगी किसान महापंचायत; डल्लेवाल देंगे बड़ा संदेश
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram