BPSC Protest In Bihar: 13 दिसंबर को आयोजित BPSC की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर छात्र सीएम नीतीश के आवास का घेराव करने पहुंचे.
BPSC Protest In Bihar: बिहार की राजधानी में इस समय BPSC की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस बीच पूरे बिहार में सियासी पारा भी हाई होता जा रहा है. बीते दिन प्रदर्शन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर शामिल हुए थे.
उन्होंने ही छात्र संसद का आह्वान किया था, लेकिन छात्रों का दावा है कि वह वॉटर कैनन और लाठीचार्ज होने से पहले भी भाग गए थे. इस मामले पर RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों के नेता इस मुद्दे को भुनाने में लगे हैं.
प्रशांत किशोर से नाराज हैं छात्र
दरअसल, 13 दिसंबर को आयोजित BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर छात्र रविवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने पहुंचे. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी इस दौरान मौजूद रहे. पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दिन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान में शामिल हुए थे. उन्होंने ही शाम को मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी.
कंबल माँगे हो हमसे और लीड किसी और से कराओगे
— Alok Chikku (@AlokChikku) December 29, 2024
:- प्रशांत किशोर।
इतना घटिया नेता जीवन में नहीं देखा कभी। सच में यह शुद्ध रूप से बनिया आदमी है। एक कंबल भी देगा तो बदले में उसका कुछ जरूर लेगा सरकार का दलाल।
सरकार और @bihar_police से आग्रह है कि सरकारी दलालों को आंदोलन स्थल से दूर… pic.twitter.com/o7dB6qmlZL
उन्होंने दावा किया प्रदर्शनकारियों ने गांधी मैदान से जेपी गोलंबर की ओर मार्च करते हुए बैरिकेड्स भी तोड़ने की कोशिश की. इसके बाद प्रशांत किशोर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि छात्र प्रशांत किशोर से नाराज नजर आ रहे हैं. इसी मामले को लेकर प्रशांत किशोर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीना छात्र प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने दावा किया कि छात्रों के 5 सदस्य मुख्य सचिव से मिलने जाएंगे और इसके बाद मैंने उनसे अपने घर या गांधी मैदान वापस जाने की अपील की. उन्होंने जोर देकर कहा कि करीब 45 मिनट बाद मुझे जानकारी मिली कि पुलिस ने उन छात्रों पर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: बिहार में BPSC को लेकर विवाद बढ़ा, सीएम आवास तक पहुंचे छात्र; प्रशांत किशोर ने भी भरी हुंकार
प्रशांत किशोर पर बरसे तेजस्वी यादव
इसी मामले पर RJD नेता तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया. उन्होंने रविवार को कहा कि उन्हें बेहद दुख है कि पुलिस ने BPSC उम्मीदवारों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया और उन पर लाठीचार्ज किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं. यह सच में निराशाजनक था और मैं उम्मीदवारों को बताना चाहता हूं कि तेजस्वी यादव उनके साथ हैं. वह छात्रों का दर्द समझ सकते हैं.
वीडियो देखकर कलेजा काँप गया जिस तरह से छात्रों को ठंड में पीटा गया है। क्या कोई नेता का बेटा, अधिकारी का बेटा को ऐसे पुलिस मार सकती है ? आंदोलन को ख़त्म करने के लिए BJP अपने दलाल को प्लांट किया और लाठी खिलवा दिया बच्चों को और ख़ुद भाग गया।
— Alok Chikku (@AlokChikku) December 29, 2024
बीते 11 दिनों से गर्दनीबाग़ में चल रहे… pic.twitter.com/wbYRagtG8b
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने रविवार को एक प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी नीतीश कुमार की B पार्टी है. RJD की ओर से X पर शेयर वीडियो में तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि आंदोलन को खत्म करने के लिए BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने अपने दलाल को प्लांट किया और लाठी खिलवा दिया बच्चों को और खुद भाग गया.
बता दें कि पत्रकारों से बात करते हुए एक BPSC उम्मीदवार ने कहा कि हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि सरकार हमारे साथ ऐसा व्यवहार करेगी. हम अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और हमारा उन लोगों से कोई लेना-देना नहीं है जो राजनीतिक लाभ के लिए हमारे आंदोलन का समर्थन या हाईजैक करने के लिए यहां आ रहे हैं. फिर भी छात्रों के प्रदर्शन में सभी राजनीतिक दलों ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद क्यों हो रही नरसिम्हा राव की चर्चा, जानें क्या हुआ था ऐसा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram