BPSC Exam Controversy : बीपीएससी की परीक्षा को रद्द कराने के लिए चल रहा आंदोलन राज्य भर में फैलता जा रहा है. इसी बीच खबर सामने आई है कि सांसद पप्पू यादव के समर्थकों की पुलिस के साथ भिड़ंत हो गई है.
BPSC Exam Controversy : बिहार में BPSC की परीक्षा को रद्द करने वाली मांग का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. इसी बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को बंद का एलान कर दिया. दूसरी तरफ निर्दलीय सांसद के समर्थकों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ता चला गया जहां नौबत यहां तक आ गई कि दोनों के हाथापाई शुरू हो गई. पप्पू यादव के समर्थकों ने हाल ही में बिहार पीएससी की परीक्षा रद्द करने को लेकर सासाराम में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इसके अलावा समर्थकों ने पटना के एक रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन भी चलाया.
सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे मुद्दा
जाम का एलान करने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि जब छात्रों को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. निर्दलीय सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में जब किसान आंदोलन, मीणा आंदोलन और जाट आंदोलन हो सकता है तो स्टूडेंट्स अपनी आवाज क्यों नहीं उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी लोगों को आवाज उठाने का अधिकार है और हम ऐसे ही मुद्दों को उठाते रहेंगे. जहां भी अन्याय होगा वहां पर इंसाफ की मांग करने के लिए हम सड़कों पर उतरेंगे. पप्पू यादव ने बताया कि हम लोग छात्रों के लिए मरते दम तक लड़ते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाएंगे और मरते दम तक छात्रों के लिए लड़ते रहेंगे.
पटरियों पर आंदोलन करके रोकी ट्रेन
पप्पू यादव ने कहा कि अगर कल वह परीक्षा होगी तो क्या वह रुक नहीं पाएगी? मेरा मानना यही है कि यह हर कीमत पर रुकेगी और अब इस मुद्दे पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी हम लड़ते-लड़ते मर जाएंगे. वहीं, इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि वह सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुए और कुछ समय के लिए पटरियों पर बैठ गए जहां उन्होंने कई रेल को रोकने की भी कोशिश की. अब इस मामले पर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. दूसरी तरफ छात्र नेताओं ने कहा कि हम इस मुद्दे का विरोध करने के लिए पूरे बिहार में आंदोलन चलाएंगे.
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, केजरीवाल को घेरा! कहा- मैं भी शीशमहल बनवा सकता था