BJP MLA Devendra Rana Passes Away: भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र राणा का निधन हो गया. उनकी मौत की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधाया.
01 November, 2024
BJP MLA Devendra Rana Passes Away: राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के अस्पताल में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई और भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र राणा का निधन हो गया. वह जम्मू कश्मीर के नगरोटा सीट से BJP के विधायक थे. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 59 वर्षीय देवेंद्र राणा का गुरुवार देर शाम हरियाणा के फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. देवेंद्र राणा की मौत की सूचना मिलते ही कई नेताओं सहित सैकड़ों लोग उनके जम्मू के गांधीनगर के आवास पर इकट्ठा हो गए और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधाया.
बता दें कि दिवंगत देवेंद्र राणा ने बिजनेस से राजनीति की ओर रुख किया और वो जम्मू में डोगरा समुदाय की मजबूत आवाज थे. राणा को हाल ही में जम्मू जिले के नगरोटा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए फिर से चुना गया और उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए सीट हासिल की.
परिवार में 2 बेटे और पत्नी हैं
BJP के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, नगरोटा सीट से BJP के विधायक देवेंद्र राणा का अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके परिवार में उनकी पत्नी गुंजन राणा, उनकी बेटियां देवयानी और केतकी और बेटा अधिराज सिंह हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जम्म कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कि देवेंद्र राणा दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने माना कि वह बीमार थे, लेकिन लगा नहीं कि इतनी जल्दी वह दुनिया छोड़कर चले जाएंगे. कुल मिलाकर जम्मू के लिए बड़ा दुखद समाचार है. हमारा नेतृत्व करने वाले लोग चले गए. मैं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
विक्रम रंधावा ने बताया व्यक्तिगत नुकसान
वहीं, BJP विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि बहुत बड़ा नुकसान जम्मू का. एक बोल्ड वॉयस और प्रखर आवाज आज नहीं रही हमारे बीच में. पूरे जम्मू के लिए अफसोस है. BJP नेता जोरावर सिंह ने कहा कि मेरे पास शब्द ही नहीं हैं. यह आम लोगों के लिए, जो देवेंद्र सिंह राणा को नहीं जानते होंगे. उनके लिए दुखद खबर है, लेकिन हम लोगों के लिए ये पर्सनल लॉस है लाइक अ फैमिली मेंबर. पूरे जम्मू कश्मीर के लिए लॉस है और जो विजनरी एप्रोच पॉलिकली, सोशली जम्मू कश्मीर के प्रति देवेंद्र सिंह राणा जी नहीं रहे. हमारे लिए पर्सनल लॉस है.
यह भी पढ़ें: PDP विधायक ने की J&K में आरक्षण खत्म करने की मांग, कहा- अन्यायपूर्ण नीति को समाप्त करना चाहिए