Bihar Politics: लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव समेत RJD के कई नेता नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर हमलावर हैं. इस पर निशांत कुमार का भी बयान सामने आया है.
Bihar Politics: बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले बिहार में सियासी गरमी बढ़ने लगी है. इस बीच बिहार के दो दिग्गज नेताओं के बेटों के बीच सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव को लेकर दोनों की पार्टियों JDU यानि जनता दल यूनाइटेड और RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल के बीच सियासी घमासान छिड़ गया.
नीतीश कुमार को बताया फिट
लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव समेत RJD के कई नेता नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर हमलावर हैं. तेजस्वी यादव ने कुछ दिनों पहले कहा था कि मुख्यमंत्री टायर्ड हो गए हैं और रिटायर्ड ऑफिसर्स सरकार चला रहे हैं. अब इस पर नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य का विकास किया है और बीते 19 सालों से वह राज्य की सेवा कर रहे हैं.
जनता से अपील करते हुए निशांत कुमार ने कहा कि उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाइए. विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सवाल पर वह बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए. साथ ही नीतीश कुमार की तबीयत पर कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और शत प्रतिशत फिट हैं. इस पर तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने निशांत कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे पिता लालू यादव नीतीश कुमार से भी ज्यादा फिट हैं.
साथ ही दावा किया कि लालू यादव ने सामाजिक न्याय किया और रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलाया. साथ ही कहा कि निशांत कुमार मेरे भाई हैं, ऐसे में हम तो चाहेंगे वह जल्द घर भी बसा लें. साथ ही BJP यानि भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि निशांत कुमार को यह सोचना होगा कि जो लोग आज उनके पिता नीतीश कुमार के साथ हैं, वह पार्टी खत्म कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हरनौत क्यों बन रहा बिहार की सियासत का केंद्र, नीतीश कुमार के बेटे से क्यों जुड़ रहे हैं तार?
मा० @yadavtejashwi जी, राजनीतिक दिमाग का मरम्मत हो गया ना?
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) February 22, 2025
कल तक जो तथाकथित 8वां-9वां पास व्यक्ति मा० @NitishKumar जी के स्वास्थ्य पर अनर्गल राजनीतिक टिप्पणी कर रहे थे, उन्हें मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र निशांत कुमार, जो BIT मेसरा से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, ने करारा जवाब दे दिया। pic.twitter.com/XXOOSuneW6
लालू यादव को बताया नजरबंद
अब दोनों दिग्गजों के बेटों पर बयान पर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को अपने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और पूछा कि तेजस्वी यादव का राजनीतिक दिमाग का मरम्मत हो गया ना? उन्होंने जोर देकर कहा कि कल तक जो तथाकथित 8वीं-9वीं पास व्यक्ति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर अनर्गल राजनीतिक टिप्पणी कर रहे थे. उन्हें मुख्यमंत्री के सुपुत्र निशांत कुमार ने करारा जवाब दे दिया. साथ ही निशांत कुमार के BIT मेसरा से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होने का भी जिक्र करते हुए बड़ा तंज कसा.
उन्होंने लालू यादव पर बड़ा हमला बोल दिया. उन्होंने पूछा कि अगर लालू यादव स्वस्थ हैं, तो वह ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ में कहीं भी क्यों नहीं गए? अगर उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, तो RJD अध्यक्ष रहने का औचित्य क्या है? नीरज कुमार ने दावा किया कि दरअसल, लालू यादव राजनीतिक रूप से नजरबंद हैं. अदालत ने जिस तरह उन्हें अयोग्य घोषित किया है, उसी तरह RJD भी उन्हें अयोग्य घोषित करे. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों के दिग्गजों के बेटों के बयानों पर शुरू हुआ विवाद कहां जाकर थमेगा.
यह भी पढ़ें: चुनावी साल में RJD पर मंडरा रहा सबसे बड़ी टूट का खतरा! प्रदेश अध्यक्ष के बाद विधायक हुए नाराज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram