Bihar Politics: लाइव टाइम्स न्यूज चैनल से बात करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने बहुत बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.
Bihar Politics: बिहार में इस साल नवंबर के महीने तक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सियासी हलचल तेज होती जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर तमाम तरह की अटकलों से सियासी बाजार गर्म है. इस बीच लाइव टाइम्स न्यूज चैनल से बात करते हुए RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बहुत बड़ा बयान दे दिया है.
महागठबंधन में नीतीश कुमार की नो एंट्री
लाइव टाइम्स न्यूज चैनल के मंच पर शनिवार को RJD नेता तेजस्वी यादव अपने पिता और RJD सुप्रीमो लालू यादव के नीतीश कुमार को महागठबंधन में फिर से शामिल होने के ऑफर पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि विपक्षी महागठबंधन में नीतीश कुमार की नो एंट्री फानइल है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं. बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार को लाकर क्या हम अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेंगे.
देखें पूरा वीडियो
उन्होंने नीतीश कुमार के सहयोगी का बिना नाम लिए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री NK नहीं DK हैं. DK सुपर CM हैं. DK is Boss. उन्होंने दावा किया कि DK सरकार चला रहे हैं और नीतीश कुमार अब कुछ नहीं हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 20 सालों तक बिहार में एक ही ब्रांड का अगर बीज बोएंगे, तो जमीन और फसल दोनों बर्बाद हो जाएगी. पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कई गंभीर आरोप भी लगाए.
यह भी पढ़ें: मायावती, ओवैसी, केजरीवाल के पुराने दोस्त… AAP, BJP-कांग्रेस के लिए सिर दर्द बनी छोटी पार्टियां
JDU को खत्म करने का BJP पर लगाया आरोप
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि साल 2020 में हमारी सरकार बन जाती, अगर 10-12 सीटों की बेईमानी नहीं की जाती. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को इसके लिए 3 बार प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी और यह सभी ने देखा है. बाद में नीतीश कुमार को भी मुख्यमंत्री हम लोगों ने ही बनाया. उन्होंने BJP यानी भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए दावा किया कि ऐसा नहीं होता, तो BJP उनकी पार्टी JDU यानी जनता दल यूनाइटेड को ही खत्म कर रही थी.
उन्होंने इस दौरान विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक को RJD ने ही बनाया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में पहले से महागठबंधन बना हुआ है. I.N.D.I.A. ब्लॉक से बिहार में फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि अब अलग-अलग राज्यों अलग-अलग स्थिति है. इसके अलावा उन्होंने BJP पर ही बिहारियों के अपमान का आरोप लगाया और पूछा कि बिहार के मंत्रियों को कौन जानता है.
देश के कर्मयोगी धरतीपुत्रों अर्थात देश के किसानों से आज श्री @yadavtejashwi जी उनके 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा' के बीच किसान भाइयों के खेतों में ही मिले और वहीं से कृषक भाइयों जुड़े विषयों पर विशेष फेसबुक लाइव किया।
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) January 8, 2025
देश और बिहार के किसानों की दुर्गति सुनिश्चित कर रही… pic.twitter.com/y8zXUjUl0t
यह भी पढ़ें: सनातन बोर्ड , कृष्ण जन्मभूमि, अश्लील कॉमेडी… महाकुंभ में संगम किनारे लगेगी चौथी धर्म संसद
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram