Bihar Politics: बिहार में मकर संक्रांति के पर्व पर दही–चूड़ा भोज का आयोजन भी चल रहा है. ऐसे में दही–चूड़ा भोज और मीसा भारती ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है.
Bihar Politics: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी भी लगभग 8 महीने का समय बचा हुआ है. इससे पहले बिहार की सियासी हलचल बढ़ती ही जा रही है. चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में अलग बयान देखने को मिल रहे हैं.
जहां एक और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री वाला बयान दिया है. वहीं, लालू यादव और अब उनकी बेटी मीसा भारती ने भी राजनीति में कुछ भी संभव होने की बात कह दी है. बता दें कि बिहार में मकर संक्रांति के पर्व पर दही–चूड़ा भोज का आयोजन भी चल रहा है. ऐसे में दही–चूड़ा भोज और मीसा भारती ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है.
पिछले साल दही-चूड़ा खाने के बाद पलटे थे नीतीश
दरअसल, पाटलिपुत्र से सांसद और लालू यादव की बेटी ने मीडिया से बात करते हुए मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने सबसे पहले मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और पिछले साल के सियासी घटनाक्रम का जिक्र कर सियासी अटकलों को जोर दे दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक बदलाव की की चर्चाएं कुछ समय से चल रही हैं, क्योंकि पहले भी मकर संक्रांति के बाद बदलाव हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
मीसा भारती का बड़ा बयान
— Ranjan singh (@boythereporter) January 14, 2025
आज के बाद सियासी उठापटक की सभावनाओ पर दिया बयान
राजनीति में किसी भी संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता
लेकिन अभी कुछ कहना फिलहाल जल्दबाज़ी @yadavtejashwi @RJD_BiharState pic.twitter.com/116jm4XeKc
दूसरी ओर, बिहार में मकर संक्रांति के पर्व पर बिहार में बड़े पैमाने पर दही–चूड़ा भोज का आयोजन भी किया जाता है. दही–चूड़ा भोज के जरिए बिहार की सियासत में क्या चल रहा है, इस बात का भी संकेत दिया जाता है. पिछले साल लालू यादव की अपनी पत्नी रबड़ी देवी ने अपने आवास पर लालू प्रसाद के दही-चूड़ा खाया, लेकिन 28 जनवरी को ही RJD से गठबंधन छोड़ कर फिर से BJP के नेतृत्व वाली NDA में शामिल हो गए. गौरतलब है कि नए साल के पहले दिन ही लालू यादव ने नीतीश कुमार को रहस्यमयी प्रस्ताव दे दिया था.
यह भी पढ़ें: ‘NK नहीं DK हैं CM, गठबंधन में नीतीश की नो एंट्री’, तेजस्वी ने पहली बार हर मुद्दे पर की बात
इस बार भी रबड़ी देवी के आवास में चल रहा भोज
बिहार के एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए लालू यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने होने का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए हम लोगों के दरवाजे हमेशा खुले ही हैं. नीतीश कुमार अगर वापस आते हैं, तो साथ में लेने में कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने इस बयान से किनारा कर लिया. 11 जनवरी को लाइव टाइम्स न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि महागठबंधन में नीतीश कुमार की नो एंट्री फानइल है.
लालू यादव, मीसा भारती और तेजस्वी यादव के बयानों ने बिहार की सियासत में नई अटकलों को जन्म दे दिया है. हालांकि, नीतीश कुमार ने 5 जनवरी को कहा था कि मैं दो बार गलती से उनके साथ चला गया और अब मैं पुराने साथियों के साथ वापस आ गया हूं. इसके साथ ही इस बार भी राबड़ी देवी के आवास में दही–चूड़ा का भोज चल रहा है और इसी साल बिहार में विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं. साथ ही नीतीश कुमार को लेकर अटकलों का दौर जारी है और यह बिहार है और बिहार की राजनीति समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: नीतीश के रास्ते पर तेजस्वी! जानें कैसे बदल रहे बिहार में सियासी समीकरण!
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram