Bihar Politics: नौकरी के मुद्दे पर BJP ने कमर कसते हुए RJD के नेता तेजस्वी यादव को घेरने के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.
Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. इसी क्रम में BJP ने नेतृत्व वाली NDA सरकार की ओर से बिहार के युवाओं के लिए बहुत बड़ा वादा किया गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि BJP ने कमर कसते हुए RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को घेरने के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.
𝟏𝟕 महीनों में 𝟒 लाख नौकरियां देने का दावा
दरअसल, RJD नेता तेजस्वी यादव ने कई मौकों पर दावा किया है कि जब वह बिहार के उपमुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने कम समय में सबसे ज्यादा नौकरी देने का काम किया है. RJD के कई नेता कई मौकों पर कहते हैं कि तेजस्वी यादव ने साल 2022 में उपमुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद ही युवाओं के लिए रोजगार देने का काम किया.
तेजस्वी यादव खुद भी कहते हैं कि RJD के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार के दौरान हमने 𝟏𝟕 महीनों में 𝟒 लाख से अधिक नौकरियां दी. साथ ही वह हाल में हुए पेपर लीक मामले पर भी नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. पटना स्थित RJD कार्यालय के बाहर भी पोस्टर में लगाए गए हैं, जिसमें लिखा गया है कि ’17 महीने में किया कमाल, अब हमें दीजिए पूरे 5 साल’.
ऐसे में सियासी जानकारों का मानना है कि RJD कार्यकर्ता पोस्टर के जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि तेजस्वी यादव सिर्फ 17 महीने तक सरकार में रहकर भी युवाओं को रोजगार देने का काम किया और अगर उन्हें 5 साल और मिला, तो वह माता-बहनों समेत सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे. ऐसे में अब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा एलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के अपने ही कार्यकर्ताओं-नेताओं को BJP का एजेंट बताकर क्या जताना चाहते हैं राहुल गांधी?
50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा
पटना स्थित BJP यानि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को कई बड़े एलान किए. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. उन्होंने यह भी बताया कि 3 फरवरी को उन्होंने विधानसभा में घोषणा की कि हाफ सेंचुरी मतलब पचास लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अलावा इस तरह के ऐतिहासिक कार्य करने वाला देश में कोई मुख्यमंत्री नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए दी जाने वाले छात्रवृत्ति की राशि को दोगुना करने का फैसला लिया गया है.
रविवार को ही नीतीश सरकार ने BPSE-TRI-3 भर्ती अभियान में चयनित 51 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने का काम किया. पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव में तेजस्वी यादव को घेरने के लिए NDA ने अपने तुरुप के इक्के चल दिए हैं.
यह भी पढ़ें: मायावती ने आकाश को दिखाई ‘जमीन’, ममता-अभिषेक पर क्यों शुरू हुई चर्चा, जानें Inside Story
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram