Bihar News: बिहार में एक सरकारी अफसर के घर में कुबेर का खजाना मिला है. मामला बिहार के बेतिया का है. खजाना मिला है DEO यानि जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर.
Bihar News: गरीब राज्य कहे जाने वाले बिहार में एक सरकारी अफसर के घर में कुबेर का खजाना मिला है. सरकारी अफसर के घर पर कैश इतना ज्यादा था कि विजिलेंस की टीम को नोट गिनने के कई मशीनें मंगानी पड़ गई. मामला बिहार के बेतिया जिले का है. खजाना मिला है बेतिया के DEO यानि जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर. यह रकम इतनी बड़ी है कि बिस्तर पर नोटों के बंडल दिख रहे हैं.
विजिलेंस की टीम कर रही पूछताछ
दरअसल, यह पूरा मामला बिहार के बेतिया जिले का है. बेतिया के DEO यानि जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की. विजिलेंस की टीम ने जैसी ही छापा मारा, वह हैरान रह गई. सूत्रों के अनुसार बेतिया में रजनीकांत प्रवीण के घर के अलावा विजिलेंस की टीम ने समस्तीपुर में उनके सुसराल और दरभंगा में भी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम ने गुरुवार की सुबह जब छापा मारा था, तब रजनीकांत प्रवीण पूजा कर रहे थे.
हैरान करने वाली बात यह है कि इतना कैश जमा करने वाले सरकारी अफसर बेतिया में बसंत विहार इलाके के एक किराये के मकान में रहते हैं. जानकारी इस बात की भी है कि विजिलेंस टीम की कार्रवाई में अब तक 50 लाख रुपये बरामद हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण लगभग 3 सालों से बेतिया में ही तैनात हैं. विजिलेंस की टीम अब उनसे पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar: बाहुबली अनंत सिंह पर 60 से 70 राउंड गोलीबारी, हमले में बाल-बाल बचे छोटे सरकार
घर के बाहर और अंदर पुलिस तैनात
जानकारी के मुताबिक भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गई है. घर के बाहर और अंदर पुलिस भी तैनात है. विजिलेंस टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के पास इतना पैसा कैसे आया. इसके साथ ही नोटों की गिनती पूरी हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जिम्मेदारी संभालते ही दागी और भ्रष्ट अधिकारियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के निर्देश पर राज्य के सरकारी स्कूलों सामान की खरीदारी में वित्तीय अनियमितता पाए जाने के बाद जिलों के अफसरों और DEO पर एक्शन लिया जा रहा है. कुछ समय पहले ही किशनगंज जिले के चार अधिकारियों को शिक्षा विभाग की कार्रवाई के बाद निलंबित कर दिया गया था. इसके साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया था.
यह भी पढ़ें: क्या तेजस्वी और चिराग की तरह पिता की विरासत संभालेंगे नीतीश के बेटे निशांत कुमार ?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram