Home RegionalBihar अनंत सिंह पर हमले से उड़ी प्रशासन की नींद, चुनाव से पहले क्यों हो रही जंगलराज की चर्चा?

अनंत सिंह पर हमले से उड़ी प्रशासन की नींद, चुनाव से पहले क्यों हो रही जंगलराज की चर्चा?

by Divyansh Sharma
0 comment
Bihar Anant Singh V/S Sonu Monu, jungle raj , gang war , Mokama, live times

Bihar Anant Singh V/S Sonu Monu: मोकामा बाहुबली नेता अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है और उनके गढ़ में अंधाधुंध फायरिंग ने बिहार की सियासी गर्मी को बढ़ा दिया है.

Bihar Anant Singh V/S Sonu Monu: बिहार की राजधानी पटना से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित मोकामा गांव में एक दिन पहले दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. दोनों पक्षों के बीच करीब 12 से 15 राउंड गोलियां चलीं. इस गोलीबारी में मोकामा से चार बार विधायक रहे बाहुबली नेता अनंत सिंह बाल-बाल बच गए.

मोकामा बाहुबली नेता अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है और उनके गढ़ में अंधाधुंध फायरिंग ने बिहार की सियासी गर्मी को बढ़ा दिया है. मोकामा के रॉबिन हुड कहे जाने वाले अनंत पर हुआ हमला कई आशंकाओं और अटकलों को जन्म दे रहा है. विपक्षी नेताओं ने इसे जंगलराज बताया है. दरअसल, इसकी वजह है नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव और विपक्ष इस मामले को भुनाने में लगा है.

चार बार के विधायक हैं अनंत सिंह

दरअसल, बाहुबली नेता अनंत सिंह बिहार की मोकामा विधानसभा सीट से चार बार विधायक चुने जा चुके हैं. मोकामा में अनंत सिंह की तूती बोलती है. बाढ़ इलाके के SSP यानि सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि एक दिन पहले नौरंगा गांव में शाम को गोलीबारी की घटना की सूचना मिली. इस दौरान पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तीन कारतूस बरामद किए.

घटना के बारे में उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इलाके से विरोधाभासी बातें सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीणों का दावा है कि शुरू में पूर्व विधायक के निर्देश पर उनके समर्थकों ने कुछ गोलियां चलाई थीं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दोनों समूहों के बीच गोलीबारी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस हमले में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी बाहुबली वाली साख पर बट्टा जरूर लग गया है.

अनंत सिंह के बड़े भाई की हुई थी हत्या

जानकारी के मुताबिक सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार पर हमला कर उनके घर पर कब्जा कर लिया और अनंत सिंह अपने लाव लश्कर के साथ इसी मामले का निपटारा करने पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों भाइयों ने अनंत सिंह पर गोलियां बरसा दी. अब विधानसभा चुनाव से पहले इसे वर्चस्व की लड़ाई के रूप में भी देखा जा रहा है. अनंत सिंह ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर अपना समर्थन पार्टी को दिया था. फिलहाल वह विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ऐसे में उन पर हुई गोलीबारी ने पुलिस और प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है. बिहार के कई सियासी जानकार इस मामले को नई गैंगवार की शुरुआत मान रहे हैं. घटना के बाद सोनू-मोनू मौके से फरार हैं. दोनों ही ओर से चुनौती भी दी जाने लगी है. इस घटना ने 90 के दशक में बिहार के जंगलराज की यादों को ताजा कर दिया है. 90 के दशक में ही अनंत सिंह के बड़े भाई की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अनंत सिंह ने अपराध की दुनिया में एंट्री की थी.

यह भी पढ़ें: Bihar: बाहुबली अनंत सिंह पर 60 से 70 राउंड गोलीबारी, हमले में बाल-बाल बचे छोटे सरकार

तेजस्वी यादव का बयान आया सामने

गौरतलब है कि अनंत सिंह पर 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें एक मामला आर्म्स एक्ट से भी जुड़ा है, जिसमें उनके घर से AK-47 राइफल, गोला-बारूद और दो हथगोले मिले थे. हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया था. इस पूरे मामले पर RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजधानी पटना के पास 200 राउंड गोलियां चलीं और अपराधी मीडिया में खुलेआम इंटरव्यू दे रहे हैं.

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री कानून बदल कर अपराधियों को जेल से छुड़वा रहे है. उन्होंने दावा किया कि यह अगर किसी और सरकार में हुआ होता तो मीडिया में जंगलराज की डिबेट चल रही होती. दूसरी ओर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध को किसी भी कीमत पर सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. हर हाल में अपराध पर लगाम लगेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में एनकाउंटर भी हो रहे हैं और जो अपराधी सरकार की कानून व्यवस्था को चुनौती देगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या तेजस्वी और चिराग की तरह पिता की विरासत संभालेंगे नीतीश के बेटे निशांत कुमार ?

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00