109
Bahraich violence Live: बहराइच जिले के महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद तीसरे दिन भी इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
Bahraich violence Live: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद तीसरे दिन भी इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि हालात नियंत्रण में है. बता दें कि पूरे बहराइच जिले में 16 अक्टूबर तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसके अलावा यूपी के STF चीफ अमिताभ यश जिले में डेरा डाले हुए हैं.
Bahraich violence Live Updates:
- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का भी बयान सामने आया है. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पुलिस ने सही से अपनी जिम्मेदारी निभाई होती तो आज यह घटना होती ही नहीं.
- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना को लेकर कहा कि हालात काबू में हैं. मामले की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं.
- एडीजी अमिताभ यश मंगलवार तक बहराइच में कैंप करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि लखनऊ वापस जाने से पहले वह डीजीपी को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपेंगे और फिर स्थानीय पुलिस अफसरों पर गाज गिर सकती है.
- AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि यह घटना बेहद ही निंदनीय है. अगर पुलिस पहले से ही सतर्क होती तो यह घटना होती ही नहीं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के साथ ज्यादती की जा रही है. उनका कहना है कि पुलिस ने उपद्रवीयों को खुली छूट दे रखी है, जिन्होंने सैकड़ों मकान, दुकान, हॉस्पिटल तथा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजन से मुलाकात करेंगे.
- लगातार तीसरे दिन भी इलाके में बनी हुई तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए हाई लेवल के अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है.
यह भी पढ़ें : Baba Siddiqui : महाराष्ट्र पुलिस का बड़ा दावा, पुणे में रची गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश