Chiranjeev Rao: लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव हरियाणा की रेवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. इससे पहले वह 2019 के चुनाव में जीते थे.
08 October, 2024
Chiranjeev Rao: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव (Former CM Lalu Prasad Yadav) के लिए हरियाणा से बुरी खबर सामने आ रही है. हरियाणा की रेवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव (Chiranjeev Rao) मतों की गिनती शुरू होने के बाद रुझानों में लगातार पीछे चल रहे हैं. यह अलग बात है कि रेवाड़ी सीट चिरंजीव राव के परिवार का गढ़ रहा है. इससे पहले कई बार उनके पिता कैप्टन अजय सिंह यादव यहां से विधायक रहे.
5 प्रत्याशियों पर मिली चिरंजीव को तरजीह
यहां पर बता दें कि लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार मिली थी. वर्ष 2019 के चुनाव में चिरंजीव राव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील मूसेपुर को 1300 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था. रेवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस की ओर से 5 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था. इसमें से रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव को पार्टी ने दोबारा मौका दिया.
पिता रहे पांच बार विधायक
चिरंजीव राव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव रेवाड़ी सीट से छह बार विधायक रह चुके हैं, जबकि उनके दादा राव अभय सिंह रेवाड़ी के प्रथम विधायक रहे हैं. चिरंजीव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का राव की शादी कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव से हुई है. चिरंजीव के चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी यादव भी बिहार से आते रहे हैं.
दिग्गज नेताओं ने पक्ष में किया प्रचार
चिरंजीव के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सचिन पायलट भूपेश बघेल, तेज प्रताप यादव, राजबब्बर, टीकाराम जूली और योगेंद्र यादव सभी नेता आए थे. चिरंजीव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव ने भी जमकर प्रचार किया था.
यह भी पढ़ें: J&K Election Results 2024 Live Updates: NC-Congress ने बहुमत का आंकड़ा किया पार