Jharkhand Politics : झारखंड में पहाड़िया समुदाय के लिए BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार आवाज उठा रहे हैं और राज्य सरकार से उनकी स्थिति सुधारने के लिए विशेष कमेटी बनाने की मांग की है.
Jharkhand Politics News : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को सुझाव दिया. उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार से आदिम जनजाति के ‘पहाड़िया समुदाय’ की कमजोर आर्थिक-सामाजिक स्थिति को सुधारने के लिए विशेष समिति गठन करने के लिए आग्रह किया. मरांडी ने कहा कि आदिम जनजाति में से एक पहाड़िया समुदाय विकास की मुख्य धारा से काफी दूर है. साथ ही इनके यहां जाने के लिए न तो अच्छी सड़कें हैं और न ही इनके गांवों में अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिल पाती है.
विभिन्न बीमारियों से घिरा समुदाय
झारखंड के BJP प्रदेश अध्यक्ष ने पहाड़िया समुदाय की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुपोषण, एनीमिया और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां इस समाज के लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं. इसकी वजह से पहाड़िया समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और कई दफा तो कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती है लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो जाती है. उन्होंने आगे कहा कि कई बार राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ इस समुदाय तक नहीं पहुंच पाता है क्योंकि बीच में इनकी योजनाओं के पैसे बिचौलिए खा जाते हैं.
पहाड़िया समाज की स्थिति चिंताजनक
बाबूलाल मरांडी ने पहाड़िया समाज की दयनीय स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी इनकी हालत बेहद चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार से विशेष आग्रह किया कि एक कमेटी बनाकर उनकी सभी समस्याओं का विशेष अध्ययन करें और उसके बाद कल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से विकास की मुख्य धारा में लाने का काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि सीएम हेमंत सोरेन इस विषय पर कैबिनेट बैठक में ध्यान देंगे और सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कदम उठाएंगे.
यह भी पढ़ें- ‘तनखैया’ घोषित, सुखबीर सिंह को क्या मिली सजा, पिता की वापस मांगी फखरे-ए-कौम की उपाधि!