Ayodhya Ram Mandir First Anniversary: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि सीएम योगी 11 जनवरी रामलला का अभिषेक करेंगे.
Ayodhya Ram Mandir First Anniversary: उत्तर प्रदेश समेत पूरा भारत फिर से राममय होने वाला है. इसकी वजह है प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जो 11 जनवरी को मनाई जाएगी. इस भव्य आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने वाले हैं. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के लिए 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक तीन दिवसीय भव्य और कई तरह के आयोजन किए जाएंगे.
11 जनवरी को है प्रतिष्ठा द्वादशी
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रविवार को जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी रामलला का अभिषेक करेंगे. अभिषेक का कार्यक्रम 11 जनवरी की सुबह 11 बजे गर्भगृह में आयोजित किया जाएगा. बयान में बताया गया है कि इस दौरान वह राम मंदिर के पास अंगद टीला में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे.
साथ ही अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर प्रसिद्ध गायकों की ओर से रामलला को समर्पित भक्ति गीत भी गाए जाएंगे. गौरतलब है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ भारतीय काल गणना के अनुसार मनाई जा रही है. यह पौष शुक्ल द्वादशी को मनाई जाने वाली है, जो 11 जनवरी को पड़ रहा है. साथ ही 13 जनवरी तक पूरे अयोध्या में कई तरह के सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानें अयोध्या में कब और किस तरह मनाया जाएगा उत्सव
आहुति में छह लाख मंत्रों का होगा जाप
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन में उन संत-महात्माओं और अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, जिन्हें पिछले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया नहीं जा सका था. साथ ही 70 एकड़ मंदिर परिसर में होने वाले आयोजन को लेकर उन्होंने बताया था कि पहले यज्ञ मंडप के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान शुक्ल यजुर्वेद माध्यान्दिनी शाखा के 40 अध्यायों के 1975 मंत्रो से अग्नि देवता को आहुति दी जाएगी.
इसमें 11 वैदिक मंत्रोच्चार भी किया जाएगा. इसके अलावा श्री राम मंत्र का जप यज्ञ भी होगा, जिसमें वहां मौजूद पुरोहित छह लाख मंत्रों का जाप करेंगे. इन सभी के अलावा पुरोहित राम रक्षा स्त्रोत, अथर्वशीर्ष श्री सूक्त, हनुमान चालीसा, पुरुष सूक्त और आदित्य हृदय स्तोत्र का भी जाप करेंगे. वहीं, प्रतिष्ठा द्वादशी यानी 11 जनवरी की सुबह से ही भक्तों के बीच प्रसाद भी बांटा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या की दीवाली देख अभिभूत हुए पीएम मोदी, कही बड़ी बात
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram