Delhi Election 2025 : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों के लिए पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का एलान किया है. इसके तहत पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय दिया जाएगा.
Delhi Election 2025 : आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली के पुजारियों के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं एक योजना के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं और इसका नाम पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है. पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को मानदेय देने का प्रावधान है और उन्हें प्रति माह करीब 18 हजार रुपये दिए जाएंगे.
देश में हो रहा है ऐसा पहली बार
अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि पुजारियों को प्रति माह 18 हजार रुपये का मानदेय देने का एलान देश में पहली बार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुजारी एक ऐसा वर्ग है जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी कर्मकांड को आगे बढ़ाया है. पुजारियों ने कभी भी अपने परिजनों पर ध्यान नहीं दिया और हमने भी कभी उन पर ध्यान नहीं दिया. बता दें कि मंगलवार को खुद अरविंद केजरीवाल इसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिल्ली के सीपी में स्थित हनुमान मंदिर दिए जाएंगे.
दिल्ली के मंदिरों एवं गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान में एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा। @ArvindKejriwal जी और CM @AtishiAAP जी की Important Press Conference | LIVE https://t.co/qJyRaslKYa
— AAP (@AamAadmiParty) December 30, 2024
हरदीप पुरी को गिरफ्तार किया जाए
पूर्व मुख्यमंत्री ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासी और रोहिंग्याओं को लेकर BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को गिरफ्तार करने का अनुरोध करता हूं. उनके पास ही रोहिंग्याओं का सारा डेटा है कि उन्हें कहां और कैसे बसाया गया है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर इमामों ने प्रदर्शन किया है. उनका का आरोप है कि इमामों की बीते 17 महीने से सैलेरी नहीं आई है. इसलिए हम यह बताने आए हैं कि दिल्ली सरकार चुनाव से पहले इमामों का पैसा वक्फ बोर्ड को दे दें.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन में दिल्ली पुलिस! अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई तेज