Anil Deshmukh: NCP (SP) नेता अनिल देशमुख ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम मेरे आवास पर छापेमारी कराकर मुझे गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं.
10 September, 2024
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र (Maharashtra) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. NCP (SP) नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस मेरे आवास पर छापेमारी कराकर मुझे गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं. दरअसल, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 4 सितंबर को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, तत्कालीन विशेष लोक अभियोजक प्रवीण पंडित चव्हाण और दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ साल 2020 में राज्य के BJP नेताओं को झूठे मामले में फंसाने की कथित साजिश के लिए FIR दर्ज की है.
डिप्टी CM ने सौंपी थी पेन ड्राइव
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने बताया कि FIR की कॉपी में लिखा है कि CBL में एक प्रारंभिक जांच दर्ज की गई थी. BJP नेता देवेंद्र फड़नवीस ने तत्कालीन महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष को इस मामले में एक ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग वाले पेन ड्राइव सौंपी थी. इसमें कथित तौर पर दिखाया गया था कि स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर प्रवीण चव्हाण ने जलगांव जिला मराठा विद्या प्रसारक सहकारी समाज के ट्रस्टी और वकील विजय पाटिल और एनसीपी (एसपी) नेता देशमुख के साथ बीजेपी नेता गिरीश महाजन को झूठे मामले में फंसाने के लिए कथित तौर पर साजिश रची थी.
पूर्व गृह मंत्री ने मामले को बताया निराधार
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस पूरे मामले को निराधार करार दिया है. उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के इशारे पर CBI ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि अनिल देशमुख पहले से ही कथित भ्रष्टाचार के लिए CBI के एक मामले और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से दर्ज एक अन्य मामले का सामना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: J&K Election : कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, जानें किसको-कहां से मिला टिकट