Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए हिंगोली पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह की इलेक्शन कमीशन के ऑफिसर ने तलाशी ली.
15 November, 2024
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच सियासी पारा चढ़ा हुआ है, क्योंकि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने विपक्षी नेताओं के हेलीकॉप्टर और बैग की तलाशी की. इसके बाद से ही विपक्ष लगातार चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है कि कमीशन की हिम्मत नहीं है कि वह मोदी-शाह की तलाशी कर सके. इसी बीच महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभ क्षेत्र में इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच की.
हमें सभी नियम स्वीकार : शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि आज मैं महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचा तो उस वक्त इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने मेरी हेलीकॉप्टर की जांच की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निष्पक्ष और स्वस्थ चुनाव में विश्वास रखती है. इसलिए हम माननीय चुनाव आयोग के सभी नियमों का पालन करते हैं. गृह मंत्री शाह 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के हिंगोली में रैली करने के लिए पहुंचे.
हमें स्वस्थ लोकतंत्र में योगदान देना चाहिए
अमित शाह ने आगे कहा कि हम सभी स्वस्थ लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली में योगदान देना चाहिए और भारत को दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने के लिए अपना कर्तव्य निभाना चाहिए. मामला यह है कि आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू होने के साथ ही चुनाव अधिकारी मतदाताओं को लुभाने के लिए उपहार नकदी देने का काम करते हैं इसे रोकने के लिए वह कार्रवाई करते हैं और किसी भी शख्स की तलाशी लेने का अधिकार रखते हैं. बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से इलेक्शन का एलान होने के बाद ही राज्य और देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है.