BJP Manifesto : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BJP का घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
BJP Manifesto: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BJP का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. किसानों, महिलाओं और युवाओं पर ज्यादा फोकस किया गया है. अमित शाह ने इसे महाराष्ट्र की आकांक्षाओं का संकल्प पत्र नाम दिया है. घोषणा पत्र में किसानों का सम्मान, गरीबों का कल्याण और महिलाओं का स्वाभिमान शामिल है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह लोगों की उम्मीदों का संकल्प पत्र है और यह पत्थर की लकीर जैसा है.
किसानों का कर्ज माफ
डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई BJP चीफ आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद रहे. वहीं, देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे और महाराष्ट्र के 25 लाख युवाओं को रोजगार देंगे.
MVA की योजनाएं पूरी तरह से हैं खोखली
वहीं, इस दौरान अमित शाह ने एमवीए पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी योजनाएं तुष्टीकरण की हैं, जो पूरी तरह से खोखली हैं. 2019 में इन लोगों ने सत्ता के लालच में जनादेश का अपमान किया था. लेकिन अब इनके बनावटी मुद्दे नहीं चलेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब जब महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनी है, हमने अपने एक-एक वादे को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि यह किसी को भी भरोसा नहीं था कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हट जाएगी, देश में कभी सीएए भी लागू होगा. लेकिन ऐसा हुआ, BJP अपने हर वादे को पूरा करती है.
संकल्प पत्र में किए गए अहम वादे
- किसानों का लोन माफ
- 25 लाख नौकरियां
- छात्रों को 10,000 रुपये महीना
- लाडली योजना में 2100 रुपये
- बिजली बिलों में 30 प्रतिशत छूट
- वृद्धावस्था पेंशन 2100 रुपये
- 25000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती
- आशा वर्करों को 15000 महीना
- 45 हजार गांवों में सड़क नेटवर्क
- शेतकारी सम्मान 15000 रुपये प्रति महीना
यह भी पढ़ें : J&K के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, कई आतंकी के छिपे होने की आशंका