Amanatullah Khan: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
Amanatullah Khan: देश की राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में AAP यानि आम आदमी पार्टी से अमानतुल्लाह खान चुनाव जीत गए हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश की जा रही है. दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस की मानें तो उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
विधायक और समर्थकों ने किया हमला
दरअसल, ओखला विधानसभा सीट नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान पर पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है. सोमवार को क्राइम ब्रांच की एक टीम जामिया पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने बताया कि विधायक अमानतुल्लाह खान की मदद से अपराधी शाहबाज खान भागने में सफल हो गया. शाहबाज खान पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक शाहबाज खान को क्राइम ब्रांच की एक टीम ने लगभग पकड़ लिया था, इसी दौरान अमानतुल्ला खान ने मामले में हस्तक्षेप किया.
पुलिस और अमानतुल्ला खान के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. जमकर हंगामा देखने को मिला. इस हंगामे का फायदा उठा कर शाहबाज खान पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहा. इसके बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने क्राइम ब्रांच की एक टीम को धमकी भी दी थी.
यह भी पढ़ें: यूपी की एक और मस्जिद को लेकर विवाद! जानें अब कुशीनगर में क्यों गरजा प्रशासन का ‘बुलडोजर’
11 संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज
AAP विधायक पर पुलिस अधिकारियों ने धक्का देने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर कानून प्रवर्तन के काम में हस्तक्षेप किया है. इसके बाद अपराधी फरार हो गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों टीम पर हमला भी किया, लेकिन किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है.
इसके बाद से अमानतुल्लाह खान भी फरार हो गए. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दंगा करवाने से लेकर BNS की 11 संगीन धाराओं के तहत विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ केस दर्ज किए हैं. साउथ ईस्ट दिल्ली के DCP के मुताबिक जामिया नगर थाने समेत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की टीम अमनातुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है और बताया जा रहा है कि अमनातुल्लाह खान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने क्यों बुलाई थी पंजाब CM और विधायकों की बैठक, क्या मान से हथियाना चाहते हैं सत्ता?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram